विज्ञापन

पेपर लीक मामले में तहलका मचाने वाले विजय कुमार को राष्ट्रपति पदक, राजस्थान के 14 अधिकारियों को पुलिस पदक, देखें लिस्ट

राजस्थान के SOG डायरेक्टर विजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया जबकि 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया.

पेपर लीक मामले में तहलका मचाने वाले विजय कुमार को राष्ट्रपति पदक,  राजस्थान के 14 अधिकारियों को पुलिस पदक, देखें लिस्ट
विजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पदक

Police Medal: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में पुलिस पदक की घोषणा की है. वहीं इसमें राजस्थान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा. जबकि राजस्थान के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है. पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने इन सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

आपको बता दें, राजस्थान में भजनलाल सरकार के आने के बाद पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस मामले की जांच SOG को द्वारा की जा रही है. जिसका नेतृत्व SOG डायरेक्टर विजय कुमार सिंह द्वारा की गई है. माना जा रहा है उनके इस काम को लेकर उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा रहा है.

इन लोगों को मिलेगा पदक

एक सरकारी बयान के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एटीएस एवं एसओजी) विजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया जबकि 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया.

पुलिस पद के लिये चुने गये अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (बीआई) जैसलमेर, देवा राम (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) कामां, सतीश कुमार यादव (डिप्टी कमांडेंट) एसडीआरएफ जयपुर, सुरेन्द्र सिंह (सहायक कमांडेंट, तृतीय बटालियन) आरएसी बीकानेर, दीप चन्द सहारण (पुलिस निरीक्षक, एटीएस यूनिट) कोटा, दीप्ति जोशी (पुलिस निरीक्षक) सीआईडी (एसबी), जय सिंह राव (उप निरीक्षक) जोधपुर रेंज, मनीष चौधरी ( प्लाटून कमाण्डर) जयपुर, हरिओम सिंह ( उप निरीक्षक) शामिल है.

वहीं हेड कांस्टेबल सुभाष चन्द्र, हेड कांस्टेबल आत्मप्रकाश खैरवाल, सिपाही बल्लू राम, सिपाही सौराज सिंह मीणा एवं सिपाही लाल सिंह को पुलिस पदक के लिये चुना गया है.

कौन है विजय कुमार सिंह

1997 बैच के IPS विजय कुमार सिंह भजनलाल सरकार के आने के बाद एसओजी एडीजी बनाने के साथ एंटी चीटिंग सेल की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने 8 महीने में 12 भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक गिरोह को लेकर कई खुलासे किए हैं. उनकी टीम ने रीट पेपर लीक, एसआई एग्जाम-2021 जैसे बड़े एग्जाम में गड़बड़ी करने वाले 150 से ज्यादा मास्टरमाइंड और अन्य आरोपियों को शिकंजे में लिया है. सबसे बड़ी कार्रवाई अप्रैल में राजस्थान पुलिस अकादमी में छापेमारी की थी जिसमें 15 से ज्यादा SI को पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मंत्री पद का खेला! इस्तीफा दे चुके मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ले रहे विभागीय बैठक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close