Rajasthan: IAS टीना डाबी के इस कदम से भजनलाल सरकार खुश, प्रदेश भर की महिलाओं को देगी बड़ी सौगात

Barmer News: 13 नवंबर 2024 को आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मरु उड़ान अभियान की शुरुआत की थी. बेहतरीन परिणाम मिलने के बाद इसे राज्य स्तर पर चलाने की चर्चा जोरों पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IAS Tina Dabi

IAS Tina Dabi: देश की चर्चित IAS  और बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ( Tina Dabi) अपनी गतिशील छवि के साथ-साथ बेहतरीन कार्यशैली और नवाचारों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार बाड़मेर कलेक्टर डाबी के जरिए जिले में चलाया जा रहा नवाचार "मरु उड़ान" (Maru Udaan ) चर्चा में है. इस अभियान की पूरे प्रदेश में तारीफ हो रही है. टीना डाबी ने बाड़मेर की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह अभियान शुरू किया है. जिसके लिए उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने पूरे प्रदेश में "राजस्थान मारू उड़ान" के नाम से यह अभियान चलाने का फैसला किया है.

13 नवम्बर की थी मरू उड़ान की शुरुआत

 कलेक्टर टीना डाबी ने बाडमेर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 13 नवम्बर 2024 को महिला सशक्तिकरण अभियान "मरू उड़ान" की शुरुआत की. जिसके अंतर्गत  महिलाओं को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिए नवाचार की शुरुआत की थी. कलेक्टर टीना डाबी के मरू उड़ान अभियान को लेकर महिलाओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है. इसके पहले चरण में हर जिले की पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें  हर क्षेत्र के एक्सपर्ट के जरिए सीधा संवाद कर महिलाओं और बालिकाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए  जागरूक किया था.

महिला सशक्तिकरण की सोच 

इसके दूसरे चरण में महिलाओं को सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव और हर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से उन्हें ड्राइविंग कोर्स, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पर्यावरण संरक्षण और वित्तीय प्रबंधन के लिए तैयार किया गया। इसके साथ ही आज के समय में तेजी से फैल रहे साइबर अपराधों से बचाव के लिए सेमिनार आयोजित किए गए और इनसे बचने के कारगर उपाय बताए गए.

Advertisement

प्रदेश भर में शुरू किया जाएगा मरु उड़ान

मरु उड़ान की इस प्रगतिशील उड़ान को देखकर कलेक्टर टीना डाबी के इस नवाचार की देशभर में तारीफ हो रही है. इस अभियान की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक सचिव महेंद्र सोनी ने की. इस दौरान उन्होंने इस नवाचार की तारीफ करते हुए कहा कि अगर बाड़मेर में यह अभियान सफल रहा तो इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाड़मेर में इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इसे पूरे प्रदेश में शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement

Topics mentioned in this article