Rajasthan Politics:"गहलोत का इसलिए आज ये हाल है", सीएम भजनलाल ने भाजपा शिविर पर कांग्रेस नेता के तंज का दिया जवाब

Rajasthan: गुजरात के केवड़िया शहर में सोमवार (5 मई) की शाम भाजपा के राजस्थान के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की एक कार्यशाला का शुभारंभ होगा जो तीन दिन चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तीन दिन की कार्यशाला के लिए गुजरात रहेंगे
@BhajanlalBjp

Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. इस बार दोनों नेता गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. गुजरात के केवड़िया में राजस्थान के भाजपा सांसदों और विधायकों के लिए 5 से 7 मई तक तीन दिन का स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप रखा गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केवड़िया पहुंच गए हैं. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस शिविर पर तंज कसा है. इसके बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पलटवार किया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. कांग्रेस आज इसलिए कुछ राज्यों में सिमट कर रह गई है. उन्होंने कहा,""पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है कि हमारी सरकार तो उस समय होटलों में थी और ये लोग आज गुजरात के अंदर केवड़िया जा रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अपने मानसिक संतुलन को ठीक करिए, आप उसे खो बैठे हैं."

"गहलोत ने अच्छे विचार नहीं अपनाए"

गहलोत ने इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर हैरानी जताई कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार गुजरात में आलीशान टेंटनुमा रिजॉर्ट में प्रशिक्षण लेने के लिए जा रहा है. लेकिन सीएम भजनलान ने इसके जवाब में कहा है कि “कांग्रेस होटल में सरकार बचा रही थी, और भाजपा विधायक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की दिशा में प्रशिक्षण ले रहे हैं.” 

उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा, “गहलोत ने अपने जीवन में अच्छे विचार नहीं अपनाए, इसलिए आज उनकी यह हालत है.”

Advertisement

----------------------------

ये भी पढ़ें-: 
सांसद-विधायकों की स्पेशल ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे राजस्थान CM

गुजरात में बीजेपी की वर्कशॉप पर गहलोत ने उठाए सवाल, बोले- अब डेढ़ साल बाद क्यों पड़ी जरूरत?

----------------------------

पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा भी करेंगे शिरकत

राजस्थान भाजपा की इस कार्यशाला का उद्देश्य पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और चुनावी कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा करना है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी हो सकता है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें शामिल होंगे. इसमें नए सांसदों और विधायकों को संसदीय कार्य प्रणाली की ट्रेनिंग दी जाएगी. कार्यशाला की थीम 'सशक्त संगठन, विजयी भारत' है. 

Advertisement

ये वीडियो देखें-:  

Topics mentioned in this article