युवा दिवस पर नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला, कहा- कांग्रेस के काम पर वाहवाही लूट रही BJP

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस शासन में निकाली गई भर्तियों को अपना बताकर झूठी वाहवाही लूट रही है'.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Govind Singh Dotasara Statement: युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा 13500 नियुक्ति पत्र बांटने के दावे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस शासन में निकाली गई भर्तियों को खुद की बताकर सीएम भजनलाल ने नियुक्ति पत्र बांटे. डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार के 12 महीने के शासनकाल में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भर्ती प्रक्रियाओं को खुद की बताकर झूठी वाह-वाही लूटने का काम किया जा रहा है.

डोटासरा ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति मृतक कर्मचारियों के आश्रितों का अधिकार है और हर सरकार को अनुकंपा नियुक्ति देनी आवश्यक है. ऐसी नियुक्तियों को लेकर खुद की पीठ थपथपाना अनुचित है.

वाहवाही लूटने का काम कर रही भाजपा: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि 'पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में 3 अगस्त 2023 को कॉन्स्टेबल भर्ती, 20 जून 2023 को 5388 पदों हेतु कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती 1 नवंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती निकालकर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम किया गया था, जिन्हें अब राज्य की भाजपा सरकार अपना बताकर युवाओं को बरगलाते हुए वाह-वाही लूटने का काम कर रही है.'

युवा बेरोजगार हो रहे परेशान: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि 'भाजपा ने एक साल में एक लाख नियुक्तियां देने का वादा किया था. लेकिन 12 महीने के शासन में ना तो एक लाख भर्तियों की विज्ञप्ति निकाली और न ही भर्ती विज्ञप्ति निकाल कर कोई भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी की. कांग्रेस सरकार के शासन में निकाली गई भर्तियों की विज्ञप्तियों की प्रक्रिया को पूरी करने में ही 12 महीने का समय लगा दिया. ऐसी स्थिति में बीजेपी अपने वादे के मुताबिक भर्तियों की विज्ञप्ति निकालेगी और उन्हें पूरा करने में कितना समय लगेगा यह प्रश्न प्रदेश के बेरोजगारों को परेशान कर रहा है'.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसान ने खेती में लगाया गजब का दिमाग! अब तीखे मिर्च से हो रही 2.5 करोड़ की कमाई

Topics mentioned in this article