Bharat Band: राजस्थान में जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. तीन यूनिवसिर्टी में आज होने वाली एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. भरतपुर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
राजस्थान में कक्षा 1 से 12वीं तक छुट्टी
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया है. देर रात को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी किया है. कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, लाइब्रेरियों और आंगनबाड़ी केंद्रों के केवल विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. शेष अध्यापन और गैर अध्यापन स्टाफ, कार्मिक नियमित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर काम करेंगे.
एससी-एसटी वर्ग निकलेगा महारैली
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति-जनजाति महारैली निकाल कर ज्ञापन सौंपेगी. किला रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा महारैली शुरू होगी, जो शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा मार्ग होते हुए सुभाष चौक, पुराणी पुलिया, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए जिला कलक्ट्रेट चौराहा पहुंचेगी. यहां जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपेंगे. बन्द को देखते हुए शहर में कई जगहों पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है.
यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित
जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा, नीमकाथाना, कोटा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर में स्कूल-कॉलेजों के साथ कोचिंग और लाइब्रेरियों में छुट्टी रहेगी. कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई.
करौली में भारत बंद पर प्रशासन सतर्क
करौली में प्रस्तावित भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क है. नगर परिषद क्षेत्र करौली और हिंडौन के सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की. करौली और हिंडौन के राजकीय और गैर राजकीय महाविद्यालय में भी अवकाश रहेगा. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने आदेश जारी किए हैं.
सीकर में शराब की दुकानें रहेंगी बंद
सीकर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का 21 अगस्त को अवकाश घोषित किया है. साथ ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जिला आबकारी अधिकारी सीकर को निर्देशित किया है. 21 अगस्त 2024 को भारत बंद के मध्यनजर जिले में कानून व्यवस्था बनाएं रखें. सुबह से सायं 6 बजे तक जिले की सभी शराब की दुकानें बंद कराने के आदेश दिए .
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में ट्रेनी सहायक नर्स से छेड़छाड़ करने वाले नर्सिंग अधिकारी पर गिरी गाज, पीड़िता अस्पतल में भर्ती