Liquor smuggling on Rajasthan Punjab border: राजस्थान–पंजाब सीमा पर श्रीगंगानगर पुलिस ने सैकड़ों पेटी शराब से भरे डीज़ल टैंकर को जब्त कर लिया है. पतली चेक पोस्ट (श्रीगंगानगर) पर तस्करी की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस ने शराब से भरे एक टैंकर को पकड़ा. हैरानी की बात यह रही कि पकड़ा गया टैंकर भारत पेट्रोलियम का बताया जा रहा है, जिसे डीज़ल परिवहन की अनुमति है. जब पुलिस ने जांच की तो उसके अंदर से शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की गईं. जब्ती के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात जा रहा था टैंकर
पुलिस के अनुसार, टैंकर पंजाब से रवाना हुआ था और राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जाया जा रहा था. चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान टैंकर की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद जब गहन तलाशी ली गई. इसी दौरान डीजल के बजाय उसमें शराब की पेटियां भरी हुई पाई गईं. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, उससे पूछताछ जारी है.
नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्कर पेट्रोलियम टैंकर का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे, ताकि जांच से बचा जा सके. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब की खेप किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी.
पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित एजेंसियों को भी सूचना दी गई है. टैंकर और शराब की खेप को जब्त कर लिया गया है. पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः "पैरोल सिर्फ अमीरों का विशेषाधिकार नहीं", कैदी ने जेल से लिखा लेटर, राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला