Rajasthan: डीग में 10वीं छात्रा के अपहरणकर्ता 3 दिन बाद गिरफ्तार, पति ने ही किया था किडनैप; आटा-साटा में हुई थी शादी

हाल ही में छात्रा को सुसराल भेजने को लेकर 12 गांव के लोगों की बड़ी पंचायत हुई थी. जिसमें नाबालिग छात्रा को ससुराल भेजने पर सहमति भी बनी. हालांकि, छात्रा के घरवालों ने उसे ससुराल नहीं भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से सटे डीग जिले में 10वीं की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा के अपहरण का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. नाबालिग छात्रा के पति ने ही अपने जीजा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाने से महज कुछ ही कदम दूरी पर अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस छात्रा का अपहरण करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा की एक साल पहले गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में आटा-साटा प्रथा में शादी हुई थी. हालांकि, कुछ विवाद के चलते वह अपने मायके में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी. 

किशनगढ़ बास के जंगलों से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि छात्रा की तलाश में बीते दो दिन से पुलिस की तीन टीम काम कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बुधवार को किशनगढ़ बास के जंगलों से छात्रा का अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग छात्रा को भी दस्तयाब कर लिया है. छात्रा का सोमवार को उस समय अपहरण हुआ था, जब वह 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर अन्य छात्राओं के साथ घर लौट रही थी. 

Advertisement

पति और पति के जीजा ने किया था अपहरण

इसी दौरान पहाड़ी थाने से महज कुछ ही कदम दूरी बोलेरो गाड़ी में आए लोगों ने छात्रा को जबरन पकड़कर गाड़ी में डाल दिया. उसके साथ मौजूद अन्य छात्राओं ने उसे छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग हुए छात्रा को बोलेरो गाड़ी में गोपालगढ़ कस्बे की ओर भाग निकले. जांच के बाद मंगलवार को आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि जो छात्रा को जबरन उठाकर ले गए थे. वह इसके ससुराल वाले हैं, जिसमें इसका एक देवर और पति शामिल है. 

Advertisement

आटा-साटा में नाबालिग छात्रा की हुई थी शादी

बता दें कि नाबालिग छात्रा का एक साल पहले गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में आटा-साटा प्रथा में शादी हुई थी. जानकारी के अनुसार, छात्रा के ससुराल पक्ष ने आटा-साटा में ही उसके चाचा की शादी कराने की बात कही थी. एक साल गुजरने के बाद भी छात्रा के चाचा की अभी तक शादी नहीं हो पाई, जिसको लेकर दोनों दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से वह अपने मायके में रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी. 

Advertisement

अभी हाल ही में छात्रा को सुसराल भेजने को लेकर 12 गांव के लोगों की बड़ी पंचायत हुई थी. जिसमें नाबालिग छात्रा को ससुराल भेजने पर सहमति भी बनी. हालांकि, छात्रा के घरवालों ने उसे ससुराल नहीं भेजा. इसी के बाद सोमवार को अर्धवार्षिक परीक्षा देकर लौटते समय नाबालिग छात्रा का अपहरण हो गया. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण में शामिल उसके पति, पति के जीजा और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है.