भारतमाला हाईवे पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ. रफ्तार से आते ट्रक ने पैदल जा रहे 3 श्रद्धालुओं को कुचल दिया. जालोर जिले में बागोड़ा के रहने वाले तीनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई. ऐसा पहली बार नहीं है, जब भारतमाला सड़क परियोजना पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. अक्सर होते हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं. ऐसे ही हादसे के शिकार मैंसाराम देवासी, सिकाराम और जालाराम मेघवाल भी हुए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक किसी धार्मिक स्थल की ओर पैदल जा रहे थे. ट्रक तेज गति से आ रहा था. जब ट्रक ने युवकों को चपेट में लिया तो टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जसोल के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
परिवार को सौंपे जा रहे शव
घटना की खबर मिलते ही बागोड़ा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है.
भारतमाला प्रोजेक्ट पर हादसे ने फिर बढ़ाई चिंता
लगातार हो रहे हादसों के बाद भारतमाला सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था और तेज़ रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. इसे लेकर स्थानीय लोग अक्सर इस बारे में शिकायत कर चुके हैं. उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल, संकेतक बोर्ड और गश्त बढ़ाने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में माउंट आबू से भी ठंडा नागौर, पारा -1.3 डिग्री पहुंचा; प्रदेश में बारिश का अलर्ट