भरतपुर में रविवार को सेवर थाना क्षेत्र के विजय अस्पताल के पीछे एक मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना बजरंग दल को दी. आरोप था कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है. जानकारी मिलते ही बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. इतने में पुलिस पहुंच गई. मुख्य आयोजक वहां से भाग निकले. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है.
मकान में जुटे थे लोग
बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक शुभम सैंतरा ने बताया कि सूचना मिली की विजय अस्पताल के पीछे एक मकान में लोग जुटे हुए हैं, जहां प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और वहां देखा कि प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उस दौरान मुख्य लोग वहां से भाग निकले. कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप
उनका आरोप है प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है. ईसाई समुदाय लगातार धर्मांतरण कराया जा रहा है. रविवार के दिन यहां प्रेयर सभा का आयोजन किया जाता है. प्रार्थना सभा में शामिल नितिन ने बताया कि हमारे ऊपर किसी का दबाव नहीं था. हम अपनी मर्जी से यहां प्रार्थना में शामिल होने आते हैं. मुख्य आयोजक कौन है, इसकी जानकारी नहीं है . जिस व्यक्ति को जो भी दुख होता है, उसे यहां आराधना और प्रार्थना कराई जाती है. उसके बाद में वह ठीक हो जाता है.
प्रार्थना सभा में आनंद नगर निवासी एक महिला ने बताया कि हमारे सभी दुख सही हो जाते हैं, इसीलिए हम इन प्रार्थनाओं में शामिल होते हैं. सेवर थाना प्रभारी ने बताया कि हम लोग मौके पर पहुंचे हैं. मामले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खांसी की सिरप पीने से डॉक्टर को निमोनिया, अस्पताल स्टाफ और मासूम बालक भी बीमार