Bharatpur News: भरतपुर में पूर्व सरपंच के बेटे पर अज्ञात बदमाशों ने 30 राइंड ताबड़तोड़ फायरिंग की. गनीमत रही कि युवक बाल बच गया. इसके बाद जब युवक ने पीछा किया तो बदमाशों ने फिर गोली चलाई, लेकिन एक बार फिर युवक सुरक्षित बच निकला. घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित तुहिया चौराहे की है, जहां तुहिया गांव के पूर्व सरपंच सुरेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा जनार्दन शाम को करीब 6.15 बजे अजान गांव से गैस सिलेंडर भरवाकर ला रहा था. तभी 3 बाइक सवार 7 बदमाशों ने 2 जगह करीब 30 राउंड फायरिंग की. गुड़वा टोल के सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात बदमाश भागते हुए कैद हो गए हैं. ताबड़तोड़ गोलीबारी के बावजूद भी उसे गोली नहीं लगी और वह सुरक्षित है.
टोल पर भी गाड़ी को बनाया निशाना
यही नहीं, जनार्दन ने भी साहस दिखाते हुए उनका पीछा भी किया. पीछा करते हुए जब वह गुंडवा टोल से आगे पहुंचा तो बदमाशों ने दोबारा उसकी गाड़ी को निशाना बनाकर कही राउंड फायरिंग की. इस दौरान भी वह सुरक्षित बच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
जनार्दन ने तत्काल उद्योग नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. घटना के दौरान बदमाशों के भागते हुए दृश्य आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं. पीड़ित ने बताया कि उसकी किसी पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है. पीड़ित ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः "करणी सेना के नेता योगेंद्र राणा को गिरफ्तार करें...", इकरा हसन से निकाह कबूल वाले बयान पर भड़के सपा नेता