5 दिन तक दबी रही 9 साल की बच्ची से हैवानियत की कहानी, पंचायत ने कहा 'चुप रहो'!

भरतपुर के बयाना में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना 5 दिन तक सामाजिक पंचायत के दबाव के कारण दबी रही. पीड़िता की दादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 5 दिन तक दबा रहा मामला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस जघन्य अपराध को समाज की 'पंचायत' ने 5 दिन तक दबाए रखा. बच्ची के परिवार पर ऐसा दबाव बनाया गया कि वे पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं करा सके. लेकिन आखिरकार, एक दादी ने हिम्मत दिखाई और उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. यहां एक 9 साल की बच्ची अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बने शौचालय से नीचे आ रही थी. तभी एक पड़ोसी ने उसे सीढ़ियों पर दबोच लिया. आरोपी ने मासूम का मुंह दबाया और उसे खींचकर अपने घर के हॉल में ले गया. बच्ची ने विरोध करने की बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी ताकि वह किसी को कुछ न बताए. लेकिन, बच्ची ने हिम्मत नहीं हारी. जैसे ही वह आरोपी के चंगुल से छूटी, उसने भागकर अपनी मां और परिजनों को पूरी घटना बताई.

Advertisement

पंचायत बनी 'अपराधी' का ढाल

जब बच्ची के परिवार वालों को इस घटना के बारे में पता चला, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. अगले ही दिन गांव में एक सामाजिक पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने इस मामले को दबाने का फैसला किया. परिवार वालों पर दबाव डाला गया कि वे पुलिस में शिकायत दर्ज न कराएं, ताकि गांव की 'इज्जत' बनी रहे. इस दबाव के चलते पीड़ित परिवार पांच दिनों तक चुप रहा. लेकिन, सोमवार शाम को पीड़ित बच्ची की दादी ने एक साहसिक कदम उठाया. उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी पोती को न्याय दिलाने का फैसला किया. वह बच्ची को लेकर बयाना पुलिस थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

बयाना कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल बोर्ड से चेकअप भी करवाया है. फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- आंखों में मिर्ची झोंककर महिलाओं को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश! जानें कैसे पकड़े गए?

यह VIDEO भी देखें