Gas tanker crushed 2 bike riders: भरतपुर में दर्दनाक हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत हो गई. आज सुबह 5:30 बजे तेज रफ्तार से आते गैस टैंकर ने दोनों बाइक सवारों को कुचला. घटना आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित सारस चौराहे की है. इस भयावह हादसे में दोनों के शरीर के कई हिस्से सड़क पर बिखर गए. फिलहाल दोनों के शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. मृतकों की पहचान हेलक निवासी नेत्रपाल और उसकी पत्नी नेत्रपाल के रूप में हुई है. देर शाम को पति-पत्नी भरतपुर में बीमार रिश्तेदार को देखने आए थे. सुबह जब घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.
फ्लाईओवर की हो रही है मांग
दोनों के शव 30 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे. मथुरा गेट थाना पुलिस और सारस चौराहा पुलिस ने हाईवे की एंबुलेंस के सहयोग से दोनों के शव अस्पताल पहुंचाए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इसी के चलते स्थानीय लोग यहां लंबे समय से फ्लाईओवर बनवाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक फ्लाई ओवर नहीं बन पाया है.
ड्राइवर-कंडक्टर गाड़ी छोड़ फरार
वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए. जैसे ही हादसा हुआ गैस टैंकर चालक और परिचालक टक्कर मारने के बाद 500 मीटर दूर तक टैंकर को ले गए और वाहन को खडा कर दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गए. पुलिस ने मृतकों की बाइक और टैंकर को कब्जे में लेकर सारस चौराहा पुलिस चौकी पर खड़ा किया है.
यह भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलर और किसान के बीच 6 करोड़ की डील... ब्लैकमनी का लेनदेन, बेटी-दामाद की नाराजगी... पड़ गया छापा