4 दशक के बाद गंभीर नदी में आया पानी, ग्रामीण में खुशी की लहर, पारंपरिक तरीके से किया स्वागत

भरतपुर के रूपवास इलाके में लोगों ने साथ मिलकर गांव सीदपुर में गंभीर नदी के रास्ते पहुंचे पानी का विधिवत रूप से मंत्रोच्चार और मंगल गीत गाकर पूजन किया. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Gambhir River: राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी है. भरतपुर में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. करौली जिले से निकलने वाली गम्भीर नदी में पांचना बांध से 3 गेट खोलकर पानी छोड़े जाने के चलते जिले के बयाना और रूपवास तहसील से निकल रही गम्भीर नदी में करीब 4 दशक के बाद पानी आने से लोग काफी खुश है. विधायक ऋतु बनावत ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ पानी का विधिवत रूप से मंत्रोच्चार और मंगल गीत गाकर पूजन किया है. विधायक ऋतु बनावत ने बताया कि पांचना बांध के तीन गेट खोले गए है. जिसके चलते लंबे समय के बाद बयाना और रूपवास विधानसभा क्षेत्र से निकल रही गंभीर नदी में पानी आया है. आशा है कि गंभीर नदी में 12 महीने पानी रहेगा.

गांवों को दी गई चेतावनी 

जिला कलेक्टर द्वारा गम्भीर नदी में पांचना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी के तटीय क्षेत्रों में बसे गांवों के नागरिकों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि सम्बंधित गांवों में स्थानीय पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को सूचित कर पानी के तेज बहाव को देखते हुए नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने के लिए पाबंद किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि लगातार बारिश की चेतावनी को देखते हुए नदी के तटीय क्षेत्र के सभी गांवों को अपने पशुधन को भी नदी के आसपास नहीं छोड़ने की अपील की है. उन्होंने आमजन को नदी के बहाव क्षेत्र में पानी की आवक को देखते हुए संसाधनों को बहाव क्षेत्र से हटाने, महिलाओं, बच्चों को इस दौरान नदी के आसपास नहीं जाने देने के लिए आहृवान किया है.

Advertisement

ये इलाके होंगे प्रभावित

इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम, जल संसाधन विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा विभाग, उपखण्ड प्रशासन रूपवास और बयाना को आवश्यक संसाधनों के अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. गम्भीर नदी में पानी की अधिक आवक होने पर तहसील बयाना के चीखरू, पीपरिया, धुरेरी, मावली, महरावर, नहरौली, चक बीछी, सिंघाडा, शीदपुर, नदी का गांव प्रभावित होंगे. तहसील रूपवास में दाहिना गाँव, महलपुर काछी, मुर्रिका, कांधौली, दौलतगढ़, सिकरौदा, पिचूना, रसीलपुर, मिल्सवां, देवरी, पांड्री, मैरथा गांव प्रभावित होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'भारत में ऐसा कुछ भी करने से पहले 10 बार सोचना होगा', बांग्लादेश वाले सवाल पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत

Topics mentioned in this article