Rajasthan: पानी के लिए तरसते पाकिस्तान को एक और झटका, भरतपुर से अब नहीं होगी इस चीज की सप्लाई

Rajasthan News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भरतपुर के किसानों से पकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Bharatpur News:  कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस गुस्से की आंच अब भरतपुर के किसानों तक भी पहुंच गई है. यहां के वैर और बयाना उपखंड के कई गांवों के किसानों ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि वे अब अपना पान पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. इससे पहले आतंकी हमले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि समझौते को खत्म कर दिया है. जिससे पाकिस्तान को अपनी प्यास बुझाना भी भारी पड़ रहा है. 

 पाकिस्तान समेत कई दूसरे देशों होती है पान सप्लाई 

दरअसल, वैर और बयाना क्षेत्र के खरैरी-बागरैन, खानखेड़ा और उमरैण जैसे गांवों में तमोली समाज के किसान बड़े पैमाने पर पान की खेती करते हैं. यहां का पान अपनी खास किस्म और स्वाद के लिए जाना जाता है, जो दिल्ली की मंडियों के जरिए पाकिस्तान समेत कई दूसरे देशों में भी सप्लाई होता है.

Advertisement

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से किसान बेहद दुखी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से इन किसानों को गहरा दुख पहुंचा है. किसान शेर सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद किसानों और व्यापारियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि वे भले ही नुकसान उठा लेंगे, लेकिन अब पाकिस्तान को पान नहीं भेजेंगे.

Advertisement

भरतपुर का पान
Photo Credit: NDTV

करीब 60 हजार पान के पत्तों की रोजाना  होती है  सप्लाई

इन गांवों से रोजाना करीब 60 हजार पान के पत्तों की सप्लाई होती है. पहले एक टोकरी या डोली पान की कीमत लगभग 550 रुपये थी, जो अब पाकिस्तान में सप्लाई रुकने से घटकर 450 रुपये के आसपास आ गई है. इस वजह से किसानों को प्रति टोकरी करीब 100 रुपये का घाटा हो रहा है. उन्होंने आगे  बताया कि यह फसल लगभग 4 महीने में तैयार होती है और इस दौरान किसान दिन-रात खेतों में ही जुटे रहते हैं. इस वक्त काफी गर्मी  पड़ रही है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है,  इसलिए फसल को बचाने के लिए दिन में 5 से 6 बार सिंचाई करनी पड़ती है.

Advertisement

पान को स्वादिष्ट बनाने के लिए अपनाते हैं घरेलू नुस्खे

यहां के पान को स्वादिष्ट और गर्मी से बचाने के लिए किसान देसी तरीके अपनाते हैं. वे खाद के रूप में घी, दूध, दही के साथ गेहूं और बाजरे के आटे का इस्तेमाल करते हैं. इसी वजह से यहां के पान की मांग पाकिस्तान के साथ-साथ अन्य मुस्लिम देशों में भी खूब है.

यह भी पढ़ें: Ajmer News: 35 दिन के नवजात से परिवार ने मोड़ा मुंह, नाबालिग मां की नहीं मिली गोद तो भेजा शिशु गृह

वीडियो देखें

Topics mentioned in this article