Bharatpur BJP President Death: भरतपुर बीजेपी अध्यक्ष की मौत, 6 दिन पहले हुआ था जानलेवा हमला

Rajasthan: जयपुर में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान दौरान आज सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋषभ बंसल पर जानलेवा हमले के बाद रीढ़ और गर्दन की हड्डी टूट गई थी.

Bharatpur BJP President Rishabh Bansal: जमीन विवाद में बीजेपी शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी मौत हो गई. 6 दिन पहले दो मंजिला मकान की छत से पत्थर फेंककर हमला किया गया था. उनकी रीढ़ और गर्दन की हड्डी टूटी थी और फेफड़ों में गंभीर चोट आई थी. हालत नाजुक होने पर उन्हें भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया था. जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी नरेश चौधरी को गिरफ्तार किया था. 

पड़ोसियों ने जमीन खरीदने का जताया था विरोध

ऋषभ बंसल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरोहित मोहल्ला में एक जमीन खरीदी थी. जमीन खरीदने के समय से ही पड़ोसी इसका विरोध कर रहे थे. कई बार कहासुनी हुई और विवाद सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला.

Advertisement

जब 6 दिन पहले रविवार शाम को बंसल जमीन देखने गए थे तो स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. इस दौरान दो मंजिला मकान की छत से उन पर पत्थर फेंके. हमले में उनकी रीढ़ और गर्दन की हड्डी टूटी और फेफड़ों में गंभीर चोट आई. 

Advertisement

हालत बिगड़ने पर जयपुर किया गया था रेफर 

गंभीर रूप पर घायल होने के चलते बंसल को पहले भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया. वहां वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया.

Advertisement

हमले के बाद कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. शुरुआत में पीड़ित पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली थी. थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई.

यह भी देखेंः

Topics mentioned in this article