Rajasthan: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंक-झोंक, डांडिया कार्यक्रम में आधार कार्ड चेकिंग पर मामला गरमाया

Bharatpur News: मैरिज गार्डन में 2 निजी संस्थाओं की ओर से डांडिया आयोजित किया जा रहा था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऑर्गेनाइजर बिना आधार कार्ड चेक किए कार्यक्रम में प्रवेश दे रहे थे. इसी के चलते हमने आधार कार्ड कर चेक लोगों को प्रवेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Garba controversy in Bharatpur: भरतपुर में डांडिया कार्यक्रम के दौरान पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक हुई. शहर के मुखर्जी नगर स्थित मैरिज गार्डन में डांडिया आयोजित किया जा रहा था. वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और लोगों की आधार कार्ड चेक करना शुरू कर दिया और लव जिहाद के खिलाफ पोस्टर लगाकर चेतावनी भी दी. हालांकि इस दौरान गार्डन के बाहर महिला कांस्टेबल तैनात थी. पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई बात होगी तो हम कार्रवाई करेंगे. बजरंग दल का कहना है कि देश के अलग-अलग कोने से कई ऐसी घटनाएं आई हैं, जो जिहादी मानसिकता और गैर-सनातनी लोग हैं, वह डांडिया कार्यक्रम में अंदर घुसते हैं और लव जिहाद हमारी बहन-बेटियों को फंसाते हैं. इसलिए हमने गेट के दोनों तरफ यह पोस्टर लगवाए हैं.

निजी संस्थाओं का कार्यक्रम, बजरंग दल ने की चेकिंग 

बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम निवासी सेंतरा ने बताया की दो निजी संस्थाओं द्वारा मुखर्जी नगर में डांडिया का प्रोग्राम करवाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर बिना आधार कार्ड चेक किए कार्यक्रम में प्रवेश दे रहे थे. इसके बाद हमने ऑर्गेनाइजर से हमने बात की, जिससे पुरुष हो या महिला हो उसका आधार कार्ड चेक कर कार्यक्रम में प्रवेश दिया गया.

शुभम का कहना है कि कुछ लोग षड्यंत्र रचकर हिन्दू बहन-बेटियों के नाम पर पैसों की डिमांड करते हैं. उसकी रोकथाम के लिए हमने यह पहल की है. यहीं आग्रह हमने प्रशासन से किया है. हमारा आयोजकों से कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, हमारी उनसे बात हो चुकी है. वह हमारी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं. इसके अलावा प्रशासन के अधिकारी भी हमारी पहल का सम्मान कर रहे हैं.

पुलिस बोली- कोई ऐसी स्थिति होगी तो हम कार्रवाई करेंगे

सीओ पंकज यादव ने बताया कि नवरात्रों में जैसे डांडिया का कार्यक्रम होता है, वैसे ही भरतपुर में भी यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके लिए मैरिज गार्डन के बाहर पुलिस लगाई गई है और साथ ही महिला कांस्टेबल तैनात की गई हैं. अगर कोई घटना होती है तो कार्रवाई की जाएगी. हिन्दू संगठन गैर-सनातनी लोगों के घुसने पर आपत्ति जता रहे हैं. अगर ऐसी कोई कंडीशन आती है तो कार्रवाई करेंगे.

Advertisement