भरतपुर: कार में जिंदा जल गया डॉक्टर, दुकान में फंसने के कारण नहीं खुल पाया था गेट

अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी कार का गेट समय पर नहीं खुल गया. जिसकी वजह से डॉक्टर विनोद मीणा कार में से बाहर नहीं निकल पाए और उसी में जिंदा जल गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर जिंदा जल गया है. मृतक डॉक्टर विनोद मीणा भुसावर सीएचसी में तैनात थे. जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर भुसावर थाने से आगे असंतुलित होकर साइड में एक दुकान गुस गई, जिसके बाद कार में आग लग गई और डॉक्टर विनोद भी उसी में फंस गए. समय पर कार का गेट नहीं खुलने के चलते डॉक्टर विनोद उसी जिंदा जल गए.

वैर सड़क पर जा रही थी कार

जानकारी के मुताबिक, भुसावर कस्बा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर विनोद मीणा कार को लेकर वैर सड़क मार्ग पर जा रहे थे. जहां थाना परिसर से आगे अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी साइड स्थित एक दुकान में जा भिड़ी. जिसके बाद कार में आग लग गई.

दुकान में घुसने के कारण कार का गेट भी समय पर नहीं खुल पाया और डॉक्टर विनोद कार में ही फंसे रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भुसावर नगर पालिका की दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया. 

कार में जिंदा जले डॉक्टर विनोद

जब तक कार में लगी आग को बुझाया गया, तब डॉक्टर उसी में जिंदा जल गए. पुलिस ने कार में से डॉक्टर विनोद मीणा के शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

बूंदी: जमीन विवाद के लिए पुजारी पर बर्बरता से हमला, हाथ-पैर तोड़े; हालत गंभीर

दौसा: पति-पत्नी के झगड़े के बाद हुआ डबल मर्डर , पीहर पक्ष ने की पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या

Rajasthan: 24 घंटे में टैंकर गैस लीक के 2 हादसे, प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा