Farmer News: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से किसान परेशान हैं. खेतों में खड़ी उनकी फसलें चिलचिलाती धूप के कारण खराब हो रही हैं. हाल ही में कृषि अधिकारी जनक मीणा ने बताया कि जिले में बागवानी करने वाले 200 से ज्यादा किसान हैं, जिनकी फसलें गर्मी के कारण बर्बाद हो गई हैं.
10 बीघा जमीन में लगी बैंगन की फसल हुई बर्बाद
जिले के छान फिराबा गांव के रहने वाले किसान भगवान सिंह और मनोज इसका जीता जागता उदाहरण हैं. उनकी 10 बीघा जमीन में लगी बैंगन की फसल सूखकर पीली पड़ गई है. जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. और मजबूरन उन्हें अपनी ही फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करना पड़ा.
5 महीनों की मेहनत खुद ट्रेक्टर से कर रहे बर्बाद
किसान भगवान सिंह ने बताया कि उन्होंने सितंबर में गांव के ही किसान मनोज के साथ करीब 10 बीघा जमीन में बैंगन की खेती शुरू की थी. नवंबर में फल आने शुरू हो गए. जिसके बाद उन्होंने मार्च तक फसल को बाजार में बेचा, लेकिन अप्रैल आते ही भीषण गर्मी पड़ने से उनकी बैंगन की फसल सूखकर नष्ट हो गई. इसे बचाने के लिए उन्होंने सिंचाई भी की, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. पूरी फसल सूखकर नष्ट हो गई और साथ ही बैंगनी रंग के बैंगन का रंग पीला पड़ गया.खराब हुई फसल को अब ट्रैक्टर से नष्ट किया जा रहा है,
पहली बार की थी बैंगन की खेती
किसान ने आगे बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के किसानों से प्रेरित होकर पहली बार बैंगन की खेती की थी. लेकिन यह उसके लिए घाटे का सौदा साबित हुआ. दोनों किसानों को मिलाकर 10 बीघा जमीन में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. किसान ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि अगर उसे मुआवजा मिले तो उसे कुछ राहत मिलेगी.
बैंगन की खेती से किसान कमा सकते हैं 6 से 10 लाख रुपये
बैंगन की खेती साल भर चलती है. इससे प्रति एकड़ लाखों रुपए की आमदनी होती है. एक हेक्टेयर में खेती करके आप करीब 10 लाख रुपए कमा सकते हैं और 6 लाख रुपए तक का मुनाफा पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर में मरीज का डॉक्टर ने उड़ाया था मजाक, वीडियो सामने आने के बाद विधायक भाटी ने लिया एक्शन
यह वीडियो भी देखें