Firing in Bhartpur: भरतपुर में फायरिंग का मामला सामने आया है. दुकान पर सामान खरीद रहे शख्स पर दो बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. मामला सेवर थाना क्षेत्र की रुद्र नगर कॉलोनी का है. यहां डॉ. यश चौधरी शाम 6.45 बजे दुकान पर सामान खरीद रहे थे. हालांकि इस घटना में शख्स और बच्चे को छर्रे तो लगे हैं, लेकिन दोनों सही सलामत हैं. सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल है.
बाइक पर आए थे बदमाश
पीड़ित डॉ. यश चौधरी ने बताया कि वह कॉलोनी में बच्चों को सामान दिलाने लाया था. उसी दौरान एक बाइक पर दोनों बदमाश आए और फायरिंग कर दी. हमने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि वो फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को नहीं जाते हैं.
सेवर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
फायरिंग की वजह की जानकारी नहीं
डॉ. चौधरी का कहना है कि एक बार दोनों आरोपी सामने आए तो जरूर पहचान लेंगे. सेवर थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.