Rajasthan: 'फ्रिज में कुछ रखा है निकाल लो', भरतपुर में सुसाइड से पहले युवक ने भाई को भेजा मैसेज

14 मार्च को लोकेंद्र ने अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र को मैसेज किया. जिसमें उसने बताया कि वह सुसाइड कर रहा है और सुभाष नगर स्थित मकान के फ्रीज में कुछ रखा है, उसे वह निकाल ले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर में सुसाइड से पहले युवक ने भाई को भेजा मैसेज

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने मरने से पहले बड़े भाई को मैसेज कर दिया कि वह सुसाइड कर रहा है. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. परिजनों ने मकान मालिक और उसे कॉन्स्टेबल भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

राज मिस्त्री था मृतक युवक

मृतक लोकेंद्र के भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि वह खेड़ली थाना क्षेत्र के गांव भेसिंगा का निवासी है. छोटा भाई लोकेंद्र राजमिस्त्री था जो दिसंबर 2024 में काम करने के लिए भरतपुर आया और विजय नगर स्थित अपनी ससुराल के पास किराए के मकान में रहने लगा. वहां पर उसकी पहचान अजीत नाम के व्यक्ति से हुई. इसके बाद अजीत ने लोकेंद्र से कहा कि मेरा एक मकान सुभाष नगर कॉलोनी में है, जो खंडहर है जिसकी मरम्मत कर दे, जिस पर लोकेंद्र ने अजीत के घर की मरम्मत की, लोकेंद्र ने फ़रवरी में काम पूरा कर लिया और मजदूरी के 35 हजार रुपये मांगे.

Advertisement

मजदूरी के पैसे को लेकर की मारपीट

अजीत ने काम के 20 हजार 350 रुपये दिए, बाकी पैसे नहीं दिए. लोकेंद्र ने जब उससे बाकी पैसे मांगे तो अजीत और उसके भतीजे आकाश ने लोकेन्द्र के साथ मारपीट की. उसके बाद 14 मार्च को लोकेंद्र ने अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र को मैसेज किया. जिसमें उसने बताया कि वह सुसाइड कर रहा है और सुभाष नगर स्थित मकान के फ्रीज में कुछ रखा है, उसे वह निकाल ले. जब पुष्पेंद्र सुभाष नगर स्थित मकान पर गया और फ्रिज खोलकर देखा तो उसमें सुसाइड नोट मिला. 

Advertisement

इसके बाद वह कोतवाली पुलिस के पास गया. उसने अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. 14 मार्च से पुष्पेंद्र लगातार थाने के चक्कर काट रहा था. मंगलवार को फिर से पुष्पेंद्र पुलिस के पास पहुंचा और मकान की तलाशी लेने को कहा, जिसके बाद पुलिस सुभाष नगर स्थित मकान पर गई. मकान को खोलते ही उसमें से बदबू आने लगी.

Advertisement

फंदे से लटका मिला शव

अंदर जाकर देखा तो लोकेंद्र का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि सुभाष नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति का मकान में शव मिला है, जिसमें से बदबू आ रही है. बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.