Bharatpur suicide case: भरतपुर में मेडिकल छात्र ने सुसाइड कर लिया. श्री जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष के छात्र अविरल ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की. आज (31 अक्टूबर) सुबह 7:30 दोस्तों से बातचीत और नाश्ता किया. इसके बाद वह सो गया, जब उसके दोस्त 9 बजे कमरे गए तो वह रूम में फांसी के फंदे से लटका मिला. छात्रों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सूचना दी. सेवर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक छात्र अलवर का रहने वाला था.
2022 बैच में अध्ययनरत था छात्र
सेवर थाना प्रभारी सतीश कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र के शव को नीचे उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र मेडिकल कॉलेज के 2022 बैच में अध्ययनरत था. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.
आज आखिरी एग्जाम से पहले उठाया गलत कदम
जानकारी के मुताबिक, अविरल का आज आखिरी एग्जाम था. इसी के चलते उसने दोस्तों से उसे जगाने के लिए कहा था. लेकिन जब उसके दोस्त पहुंचे, उससे पहले वह गलत कदम उठा चुका था. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
सुबह दोस्तों से मांग रहा था रस्सी
मृतक के दोस्तों ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे नाश्ता के वक्त उससे मुलाकात हुई थी. उसी समय छात्रों से कपड़े सुखाने के लिए रस्सी मांग रहा था, लेकिन छात्रों ने मना कर दिया. उस समय बिल्कुल सामान्य था. फिर छात्रों से कहा कि मुझे 9 बजे जगा देना और कमरे में चला गया.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से "कपड़ा" आता था, दिल्ली-पंजाब तक पहुंचाता था, नाबालिग चला रहा था ड्रग का पूरा नेटवर्क