Mega Job Fair: भरतपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा. इसका आयोजन एमएसडीई की ओर से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के जरिए 19 नवंबर को किया जाएगा. इस जॉब फेयर में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
19 नवंबर को भरतपुर में लगेगा मेगा जॉब फेयर
इस बारे में भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि भरतपुर एनसीआर और टीटीजेड में होने के कारण यहां उद्योगों की कमी है. जिसके कारण अधिकांश युवा स्नातक करने के बाद भी बेरोजगार हैं. एमएसडीई की ओर से 19 नवंबर को भरतपुर कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करीब 11 हजार लोगों को नौकरी दी जाएगी. लेकिन इसमें करीब 7 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके जरिए 2 हजार जॉब से जुड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस कौशल महोत्सव और रोजगार मेले में 50 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.
करीब 1200 युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार 19 नवंबर को भरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे भरतपुर में मेगा जॉब फेयर या कौशल महोत्सव में भाग लेंगे और करीब 1200 रोजगार प्राप्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. भरतपुर में यह पहला मौका है और इससे पहले कोटा, बूंदी और जयपुर में इसका आयोजन हो चुका है। करीब दो साल के भीतर देश में 40 स्थानों पर कौशल महोत्सव का आयोजन हो चुका है.
व्यवस्थाओं का जायजा लिया
भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सीईओ वेद तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने भरतपुर में आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर 'कौशल महोत्सव' की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उचित निर्देश दिए.