भरतपुर में बदमाशों ने ज्वेलर को मारी गोली, बैग में रखा 80 हजार कैश और गहने लूटा

सालाबाद रेलवे फाटक के पास पीछे से बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. अचानक पिस्टल तान दी और विरोध करने पर गोली चला दी. गोली उनकी जांघ में लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर में बदमाशों ने ज्वेलर को मारी गोली

Rajasthan News: बुधवार को बयाना-भरतपुर स्टेट हाइवे बुधवार शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया. बाइक से लौट रहे ज्वेलर को तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोककर गोली मार दी और करीब अस्सी हजार रुपए नकद व गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्त के अभाव में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. 

दुकान बंद वापस लौट रहा था ज्वेलर

जानकारी के अनुसार, गांधी चौक निवासी ज्वेलर त्रिलोक सोनी उर्फ पिंटू सोनी (42) पुत्र बोहराराम सोनी हर रोज की तरह बुधवार शाम करीब छह बजे अपनी दुकान बंद करके वापस अपने गांव बीरमपुरा लौट रहे. वह बाइक पर सवार थे और उनके पास में बैग में कैश व ज्वेलरी थी. 

ज्वेलर के जांघ में लगी गोली

इसी बीच सालाबाद रेलवे फाटक के पास पीछे से बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. अचानक पिस्टल तान दी और विरोध करने पर गोली चला दी. गोली उनकी जांघ में लगी. बदमाश ज्वेलर के पास रखा बैग छीनकर भरतपुर की ओर फरार हो गए. पुलिस को दी रिपोर्ट में ज्वेलर पिंटू ने बताया कि बैग में करीब 80 हजार रुपए नकद और ज्वेलरी थी.

आरबीएम अस्पताल में भर्ती ज्वेलर

कोतवाली थाने के एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानरकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. घायल पिंटू सोनी को तुरंत भरतपुर आरबीएम अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

पत्नी का अवैध संबंध... पति था परेशान, प्रेमी के साथ मिलकर इतना किया प्रताड़ित... पति ने दे दी जान

राजस्थान में घूम रहा था पश्चिम बंगाल का 'ADG', पुलिस ने पकड़ा... सामने आई बड़े फर्जीवाड़े की सच्चाई

घर पर पुलिस रेड... बरामद हुआ 104 राउंड कारतूस, बंदूक-पिस्टल के साथ अफीम और शराब भी बरामद