भरतपुर सांसद संजना जाटव अस्पताल में भर्ती, दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हुई बेहोश

दिल्ली में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान संजना जाटव की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजना जाटव (फोटो-ANI)

Sanjana Jatav: राजस्थान के भरतपुर की सांसद और कांग्रेस युवा नेता संजना जाटव को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सांसद संजना जाटव की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक संजना को दिल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संजना दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुई थीं जहां प्रदर्शन के दौरान ही बेहोश हो गई थी. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन किया जा रहा है. यह प्रदर्शन चुनाव आयोग के खिलाफ चलाया जा रहा है. इसी प्रदर्शन में संजना जाटव भी शामिल हुई थी. 

बैरिकेडिंग पर चढ़ी संजना

बताया जा रहा है चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जब मार्च चुनाव आयोग ऑफिस के पास पहुंचा तो वहां खड़ी दिल्ली पुलिस लोगों को अंदर जाने से रोकने लगे. इस दौरान संजना जाटव बैरिकेडिंग पर चढ़ गई, लेकिन संजना को दिल्ली पुलिस के जवानों ने अंदर नहीं जाने दिया. इस दौरान संजना अचानक से बेहोश हो गई. वहीं प्रदर्शन के दौरान जिन सासंदों को हिरासत में लिया गया है. उसमें संजना जाटव भी शामिल थी. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि यहीं प्रदर्शन के दौरान संजना जाटव की तबीयत बिगड़ी और वह अचेत होकर गिर गई. वहीं वहां खड़े कांग्रेस नेता और अन्य सांसदों ने उन्हें संभाला और पुलिस के ही मदद से फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

हालांकि संजना जाटव को अब अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. वहीं डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

Advertisement

बता दें, चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी समेत सपा के अखिलेश यादव और कई बड़े नेता और सांसद प्रदर्शन में शामिल थे. विपक्ष चुनाव आयोग के खिलाफ वोटर लिस्ट को लेकर प्रदर्शन कर रही है. वहीं उनकी मांग है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट को पूरी तरफ साफ-सुथरा करें. हाल ही में बिहार में लाखों की संख्या में वोटरों का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है.