VIDEO: सांसद संजना जाटव ने हाथ से उखाड़ दी सड़क, कहा- भ्रष्टाचार का बोलबाला है...गुणवत्ता ताक पर

संजना जाटव ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सड़क को अपने हाथों से उखाड़ कर दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sanjana Jatav: भरतपुर की कांग्रेस सांसद संजना जाटव इन दिनों राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक के बाद एक खुलासे कर रही है. हाल ही में उन्होंने अलवर में रात में पुलिस नाकों पर हो रही अवैध वसूली का खुलासा किया था. सांसद खुद वहां पहुंची थी और पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा था. लेकिन सांसद को देख सभी पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए. वहीं अब भरतपुर का मामला आया है जहां सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा संजना जाटव ने किया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

भरतपुर में वैर-बल्लभगढ़ मार्ग पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर आमजन ने सांसद संजना जाटव की गाड़ी को रुकवाकर अवगत कराया. जिसके बाद सांसद संजना जाटव ने अपने टीम के लोगों के साथ सड़क निर्माण कार्य को मौके पर जाकर देखा तो निर्माण कार्य को देख दंग रह गई. उन्होंने कहा यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सड़क निर्माण में गुणवत्ता ताक पर रख दी है.

Advertisement

अपने हाथों से सड़क को उखाड़ कर दिखाया

संजना जाटव वहां पहुंची तो उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया, इसके बाद अपने हाथ से सड़क को उखाड़ कर बताया कि यह सड़क बनने से पहले ही उखड़ रही है. सड़कों पर केवल काला तेल ही नजर आ रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है और जिला कलेक्टर ने जांच की बात कही है.

Advertisement
Advertisement

सांसद संजना जाटव ने बताया कि वैर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर गांव में होली मिलन समारोह था. वहां से मैं लौट रही थी तो वैर -बल्लभगढ़ मार्ग पर कुछ आमजन ने रोक कर अवगत कराया कि यहां सड़क का निर्माण हो रहा है जहां डाबरीकरण के दौरान गुणवत्ता को ताक पर रखा जा रहा है. आमजन की बात सुनकर मैं गाड़ी से उतरी और मेरे साथ पूरी टीम थी. हमलोग हो रहे सड़क निर्माण कार्य के मौके पर पहुंचे जहां देखा कि जहां डाबरी कारण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. जहां सड़क बनाई जा रही थी वहां काला तेल था और जिस पर डाबर डाली जा रही थी. वह हाथों से उखड़ रही थी. जो सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी है. उसमें केवल भ्रष्टाचार हो रहा है. मौके पर ही जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव को अवगत कराया उन्होंने जांच कराने की बात कही है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर से दिल्ली जा रही गैस से भरे टैंकर का हादसा, अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद मची अफरा-तफरी

    Topics mentioned in this article