Rajasthan: 30 साल की पत्नी ने 60 वर्षीय पति की कर दी हत्या, प्रेमी के साथ रची साजिश; कुएं में मिला शव

Crime News: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने उसके पति के लापता होने की बात कही. उसने पति की गुमशुदगी की सूचना दी, लेकिन पुलिस को शक हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bharatpur Murder case: भरतपुर- करौली जिले के बालघाट थाना क्षेत्र में 30 साल की पत्नी ने 60 वर्षीय पति की हत्या कर दी. मृतक का शव कुएं से बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के खिलाफ साजिश को अंजाम दिया. दोनों जिलों की सीमा पर स्थित मूडिया गांव का मामला है, जहां सहाय गुर्जर की हत्या के लिए उसकी पत्नी ने प्रेमी और साथियों की मदद की. पुलिस ने शनिवार को बयाना सदर थाना क्षेत्र के भिड़ावली गांव के जंगलों में सूखे कुएं से बुजुर्ग का शव बरामद किया.

घटना के अगले दिन ही महिला पहुंची थाने

वारदात को अंजाम देने के बाद घटना के अगले दिन ही आरोपी कुसुम थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को पति की गुमशुदगी की सूचना दी, लेकिन पुलिस को उसके बयानों पर शक हुआ. जब उसकी कॉल डिटेल खंगाली गई तो पिंटू से लगातार बातचीत का खुलासा हुआ. हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर कुसुम घबरा गई और उसने पूरी साजिश कबूल कर ली.

आरोपियों ने अपहरण किया और फिर गला दबा दिया

करौली जिले के बालघाट थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि 20-21 अगस्त की रात कुसुम (30) पति देवी सहाय को शौच का बहाना बनाकर घर से खेतों की ओर ले गई. वहां पहले से पिंटू गुर्जर साथी अनिल और एक अन्य शख्स के साथ छिपा बैठा था. तीनों ने मिलकर देवी सहाय का अपहरण किया और गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को भिड़ावली के जंगलों में बने सूखे कुएं में फेंक दिया. इस मामले के खुलासे में बालघाट थाना के कांस्टेबल बबलू सिंह ने अहम भूमिका निभाई.

कुसुम के बयान से मामला खुलने के बाद पुलिस ने पिंटू के साथी अनिल को दबोच लिया. अनिल की निशानदेही पर एसडीआरएफ टीम ने शनिवार शाम कुएं से शव बरामद किया. मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. घटना की सूचना पर बयाना एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत, डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ और सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह मौके पर पहुंचे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर 'सुपरबाइक का स्वैग' दिखाने वाले स्टंटबाजों को पुलिस ने पकड़ा, अब बनाने रहे भजन की रील

Topics mentioned in this article