विज्ञापन

भरतपुर: एक साथ 90 लोगों के अचानक बीमार होने से गांव में हड़कंप, चारपाई और जमीन पर ही लिटाकर इलाज शुरू

गाजीपुर गांव में बड़ी संख्या में एक साथ लोगों के बीमार होने की खबर मिलते पर मेडिकल टीम पहुंची. कुछ लोगों को नदबई अस्पताल में भर्ती कराया है तो कुछ गांव में ही चारपाई और जमीन पर लेटाकर इलाज शुरू किया गया.

भरतपुर: एक साथ 90 लोगों के अचानक बीमार होने से गांव में हड़कंप, चारपाई और जमीन पर ही लिटाकर इलाज शुरू
एक साथ करीब 100 लोग बीमार

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को एक गांव में करीब 100 लोगों के अचानक से बीमार होने से हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों के बीमार होने पर डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची. इसके बाद किसी को चारपाई तो किसी जमीन पर, मतलब जो जहां था, उसको ड्रिप दवाई देकर डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, करीब 15 लोगों को नदबई राजकीय अस्पताल में भी भर्ती कराया है. फिलहाल सभी बीमार लोगों को इलाज चल रहा है. 

कल शाम से उल्टी-दस्त शुरू

दरअसल, भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में गाजीपुर गांव में शनिवार को सुरेश प्रजापत के लड़के की शादी का दावत कार्यक्रम था. इसमें लोगों को दावत में लड्डू और पूड़ी-सब्जी परोसा गया था. दावत में लड्डू पूरी और सब्जी खाने से बच्चों-महिलाओं समेत 90 लोग बीमार हो गए. जानकारी के मुताबिक, कल देर शाम से लोगों को उल्टी और दस्त आनी शुरू हो गई. थी

Latest and Breaking News on NDTV

फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए सभी लोग

डॉक्टरों ने बताया कि दावत में पनीर की सब्जी खाने के बाद सभी लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. इसकी वजह से सभी को उल्टी और दस्त आनी शुरू हो गई. चिकित्सा विभाग के आकंड़े के अनुसार, बीमार हुए 90 लोगों में से करीब 30 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 19 लोगों का नदबई के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, बाकी अन्य का गाजीपुर गांव में ही इलाज किया जा रहा है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.

यह भी पढे़ं- 

बाड़मेर में डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने वाले SDM ने मांगी माफी, डॉक्टर एसोसिएशन की चेतावनी के बाद मामले ने पकड़ा तूल

डीडवाना की रीत बांगड़ का अनोखा हुनर, 3 इडियट्स के 'वायरस' की तरह एक साथ दोनों हाथों से है लिखती

RAS Pre Exam: 'कोई रोया, कोई गिड़गिड़ाया', सेंटर पहुंचने में हुए लेट; एंट्री नहीं मिली तो पुलिसकर्मियों से उलझे आरएएस अभ्यर्थी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close