विज्ञापन

थप्पड़ के बदले थप्पड़: मरीज ने ड्रिप लगाने के लिए कहा तो नर्स ने जड़ा थप्पड़, महिला भी नहीं रही पीछे

आरबीएम अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि, अस्पताल स्टाफ के द्वारा पहले भी मरीज के साथ अभद्रता एवं मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं.

थप्पड़ के बदले थप्पड़: मरीज ने ड्रिप लगाने के लिए कहा तो नर्स ने जड़ा थप्पड़, महिला भी नहीं रही पीछे

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित आरबीएम अस्पताल (R. B. M. Hospital) में नर्सिंग कर्मी से एक महिला मरीज को ड्रिप लगाने के लिए कहना भारी पड़ गया. दवाई बदलने की बार-बार कहने से नाराज होकर नर्सिंग कर्मी ने महिला मरीज को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि महिला भी पीछे नहीं रही. उसने भी नर्सिंग कर्मी को थप्पड़ लगा डाले. नर्सिंग कर्मी एवं महिला मरीज के बीच हुए इस झगड़े से अस्पताल में हड़कंप मच गया और वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने दोनों को अलग कर बीच बचाव कराया. अब महिला मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल अधीक्षक को लिखित में शिकायत देकर आरोपी नर्सिंग कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

'बुढ़िया तू हल्ला क्यों मचा रही है'

महिला मरीज राजवती ने बताया कि वह कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सूरौता की निवासी है. 14 अगस्त देर शाम को मौसमी बीमारी की चपेट में आने के चलते आरबीएम अस्पताल के वार्ड न.06 के बैड न.30 पर भर्ती हुई थी. 15 अगस्त दोपहर को मुझ पर लगी ड्रिप खत्म हो गई थी. वार्ड में तैनात नर्सिंग कर्मी जयपाल को दूसरी ड्रिप लगाने की बात कही. 4 से 5 बार कहने के बावजूद भी नर्सिंग कर्मी ने कोई ध्यान नहीं दिया. नर्सिंग कर्मी जयपाल अचानक मेरे पास आया और बोला बुढ़िया तू हल्ला क्यों मचा रही है. इतने में ही उसने मुझे धक्का लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया. लेकिन गुस्से में आकर मैंने भी नर्सिंग कर्मी में थप्पड़ जड़ दिए. वार्ड में तैनात गार्ड एवं अन्य मरीजों ने बीच बचाव कराया. जब यह घटना हुई तो मेरे परिजन बाहर पानी लेने के लिए गए हुए थे.

अस्पताल ने नहीं की कोई कार्रवाई

मरीज महिला राजवती के परिजनों ने आरबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक नागेंद्र भदोरिया को आरोपी नर्सिंग कर्मी राजपाल के खिलाफ लिखित में शिकायत देकर के कार्रवाई की मांग की है. आरबीएम अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि, अस्पताल स्टाफ के द्वारा पहले भी मरीज के साथ अभद्रता एवं मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं. 4 जुलाई को आरबीएम अस्पताल में तैनात गार्ड्स के द्वारा एक मरीज एवं परिजनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और आरोपी गार्डों के खिलाफ थाना मथुरा गेट में मामला दर्ज कराया था. लेकिन आरबीएम में अस्पताल के अधीक्षक नागेंद्र भदोरिया द्वारा कई घटनाओं के घटित होने के साथ लिखित में शिकायत मिलने के बाद भी आरोपी स्टॉफ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती. यही वजह है कि आय दिन इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है.

ये भी पढ़ें:- 30 मिनट तक पैंथर से लड़ता रहा किसान, हुआ गंभीर घायल; ग्रामीणों ने लाठी-पत्थरों से पैंथर को मार डाला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close