विज्ञापन

Rajasthan News: 30 मिनट तक पैंथर से लड़ता रहा किसान, हुआ गंभीर घायल; ग्रामीणों ने लाठी-पत्थरों से पैंथर को मार डाला 

Farmers Killed Panther: गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि किसान खेतों में काम कर रहा था. इस दौरान जंगल से आए तेंदुए ने उस पर हमला करके घायल कर दिया. किसान पर जिस समय पैंथर ने हमला किया उस दौरान किसान अकेला था और करीब बीस से पच्चीस मिनट तक किसान पैंथर से अकेला ही जूझता रहा.

Rajasthan News: 30 मिनट तक पैंथर से लड़ता रहा किसान, हुआ गंभीर घायल; ग्रामीणों ने लाठी-पत्थरों से पैंथर को मार डाला 
प्रतीकात्मक फोटो

Panther Attack On a Framer In Banswara: बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखंड क्षेत्र के उंबाड़ा गांव में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान को गढ़ी में प्राथमिक उपचार करने के बाद महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पैंथर का रेस्क्यू करने के दौरान उसने वन रक्षक पर भी हमला कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने पत्थरों और लाठियों से पैंथर पर हमला कर दिया जिससे वह भी घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. 

आधे घंटे तक किसान और पैंथर के बीच चली जंग 

गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि किसान खेतों में काम कर रहा था. इस दौरान जंगल से आए तेंदुए ने उस पर हमला करके घायल कर दिया. किसान पर जिस समय पैंथर ने हमला किया उस दौरान किसान अकेला था और करीब बीस से पच्चीस मिनट तक किसान पैंथर से अकेला ही जूझता रहा. बाद में गांव के अन्य लोगों ने इस खौफनाक मंज़र को देखा तो वह उसको बचाने के लिए आए जिस पर पैंथर किसान को छोड़कर जंगल में भाग गया.

वनरक्षक पर भी किया हमला 

ग्रामीण किसान को एंबुलेंस से गढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए ले गए जहां से उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल में उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर गढ़ी रेंज से स्टाफ सहित बांसवाड़ा का गश्त करने वाला दल भी मौके पर पहुंचा. इस दौरान पैंथर का रेस्क्यू करते समय वनरक्षक नरेश पाटीदार पर भी पैंथर ने हमला कर दिया और वह भी घायल हो गया.

ग्रामीणों के हमले घायल पैंथर की हुई मौत 

वन रक्षक पर जैसे ही पैंथर ने हमला किया तो ग्रामीण उनको बचाने में जुटे और उन्होंने पत्थरों और लाठियों से पैंथर पर हमला बोल दिया. इसमें पैंथर भी बुरी तरह से घायल हो गया. जिसको उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. बाद में उसके शव को गढ़ी रेंज कार्यालय ले जाया गया. पैंथर का पोस्टमार्टम का उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बांसवाड़ा के घाटोल में नहर में गिरी स्कूल बस, मौके पर मची चीख-पुकार; कई बच्चे हुए घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close