भरतपुर: बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने 11वीं के छात्र को कुचला, गुस्साए परिजनों ने हाईवे किया जाम

छात्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं (बायोलॉजी) का छात्र था और अंबेडकर छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने 11वीं के छात्र को कुचला

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में बयाना कस्बे के कुंडा तिराहे पर शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पैदल जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर पलट गई, जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. 

छात्रावास में रहकर कर रहा था पढ़ाई

मृतक छात्र की पहचान गांव नगला होता महरावर निवासी धीरज (17) पुत्र भागमल जाटव के रूप में हुई है. धीरज कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं (बायोलॉजी) का छात्र था और अंबेडकर छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. शनिवार दोपहर करीब 2 बजे वह स्कूल से पैदल छात्रावास लौट रहा था, तभी कुंडा तिराहे पर सामने से आ रही बजरी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी.

हादसे की खबर मिलते ही मृतक छात्र के परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और गुस्से में बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे पर अस्पताल के सामने जाम लगा दिया. महिलाएं सड़क पर लेटकर रोने लगीं। परिजनों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग की.

हाईवे के दोनों ओर लगा लंबा जाम

सूचना पर डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ और एसएचओ बाबूलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया. इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों से बातचीत कर माहौल शांत कराने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

राजस्थान: करौली में जिस बस से स्कूल आईं बच्चियां, उसी ने रौंदा; एक की मौत एक गंभीर घायल

नेशनल हाईवे 927A पर दर्दनाक हादसा, JCB ने चलती बाइक पर डाला मलबा; दंपति के साथ दबा मासूम बच्चा