Rajasthan Crime: भरतपुर में दो युवतियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर लोहे के पाइप से पीटा, 12 घंटे बाद आया होश

भरतपुर में दो युवतियां खेत में बेहोशी की हालत में मिलीं. होश में आने पर उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की थी और विरोध करने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इनमें से एक युवती नाबालिग बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोनों युवतियों ने एडिशनल एसपी को सुनाई आपबाती.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा है. गुरुवार शाम घर से टहलने निकलीं दो युवतियों को एक खेत में बेहोशी की हालत में पाया गया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने युवतियों को देखकर उनके परिजनों को बुलाया, जिसके बाद युवतियों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों युवतियों को शुक्रवार सुबह होश आया, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने खुद आकर उनकी आपबीती सुनी, जो बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली है.

कोचिंग के बाद से ही हो रहा था पीछा

युवतियों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक पिछले काफी समय से स्कूल जाते समय उनका पीछा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अक्सर ये युवक उन पर भद्दी फब्तियां कसते थे और परेशान करते थे. युवतियों के मुताबिक, उन्होंने पहले इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन हालात बद से बदतर होते चले गए.

छेड़छाड़ के बाद मोबाइल छीना, लोहे के पाइप से पीटा

युवतियों ने बताया कि वो गुरुवार शाम करीब 4 बजे टहलने निकली थीं. तभी कार से आए करीब आधा दर्जन युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. 6 में से 4 युवकों के पास लोहे के पाइप थे और 2 के पास अवैध हथियार थे. जब युवतियों ने इसका कड़ा विरोध किया तो उन हैवानों ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. युवतियों ने बताया कि युवकों की मार से वो दोनों बेहोश हो गईं. इसके बाद वे युवतियों का मोबाइल भी छीनकर वहां से फरार हो गए.

-------------------------------------

मामले से जुड़े कुछ बड़े सवाल:- 

Q1: यह घटना कहां हुई?
A: यह घटना भरतपुर जिले में हुई.

Q2: युवतियों को किस हालत में पाया गया?
A: युवतियां खेत में बेहोशी की हालत में मिली थीं.

Q3: उन पर हमला क्यों किया गया?
A: युवतियों के अनुसार, जब उन्होंने कुछ युवकों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया, तो उन पर बेरहमी से हमला किया गया.

Advertisement

Q4: पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
A: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. एसपी शंकर लाल मीणा और सीओ आकांक्षा चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर युवतियों से बात की है.

Q5: क्या आरोपियों की पहचान हो गई है?
A: नहीं, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि, युवतियों ने पुलिस को बताया है कि वे हमलावरों को पहचान सकती हैं.

Advertisement

-------------------------------------

पुलिस ने कही सख्त कार्रवाई करने की बात

मानव तस्करी यूनिट के एडिशनल एसपी शंकर लाल मीणा ने NDTV को बताया कि दोनों युवतियां बेहोशी की हालत में मिली थीं. उनके माता-पिता उनके साथ हैं. हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- भारी बारिश की आशंका के चलते दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Advertisement

यह VIDEO भी देखें