भरतपुर के श्मशान में हाई-वोल्टेज ड्रामा, महिला की सजी चिता पर मोबाइल लेकर बैठ गया शख्स, वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan News: भरतपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए सजी चिता पर आराम से बैठकर मोबाइल चलाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंतिम संस्कार के लिए सजी चिता पर बैठ शख्स
NDTV

Bharatpur VIral video: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए सजी चिता पर आराम से बैठकर मोबाइल चलाता नजर आ रहा है. जिसने भी यह वीडियो देखा, वह सोचनकर हैरान हो रहा था कि लगा कि आखिर क्या बात है, वह व्यक्ति सजी हुई चिता पर जाकर क्यों बैठ गया. लेकिन इसके पीछे की कहानी जमीन विवाद और अतिक्रमण से जुड़ी है.

क्या है पूरा मामला?

यह अजीबोगरीब घटना जिले के बयाना उपखंड के पुराबाई खेड़ा गांव की है. दरअसल, गांव में श्मशान भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले जब गांव की एक बुजुर्ग महिला का निधन हुआ, तो ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए श्मशान पहुंचे. वहां एक पक्ष ने भूमि को अपनी निजी जमीन बताते हुए दाह संसकार का विरोध शुरू कर दिया था, वह विरोध इतना बढ़ गया था कि एक शख्स चिता पर जाकर बैठ गया और मोबाइल चलाने लगा, ताकि अंतिम संस्कार न हो सके.

देखें वीडियों

अवैध तारबंदी और पत्थर के पिलर्स को हटाया

चिता पर बैठे शख्स का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया. ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर कलेक्टर के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार संजय सोनी के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर अवैध अतिक्रमण हटाते हुए अवैध तारबंदी और पत्थर के पिलर्स को हटाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान पर कब्जे के कारण उन्हें अपने परिजनों का अंतिम संस्कार खेतों में करने को मजबूर होना पड़ रहा था.वहीं, अतिक्रमी पक्ष का दावा है कि यह जमीन उनके निजी खाते की है.

Advertisement

स्थायी समाधान की तैयारी

राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित खसरा नंबरों की विधिवत पैमाइश कराई जाएगी, ताकि विवाद का स्थायी और कानूनी समाधान निकाला जा सके. इस संबंध में तहसीलदार लालचंद वर्मा ने बताया कि विवाद की गंभीरता को देखते हुए तात्कालिक कार्रवाई करते हुए श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया है. उन्होंने कहा कि पैमाइश के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में 20 लाख पेंशन लाभार्थियों को लगा झटका, सरकार ने अचानक लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article