Jawahar Singh Bedham in Dholpur: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम धौलपुर दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद सड़क हादसे का शिकार हुए कांस्टेबल संदीप शर्मा के परिजनों को सांत्वना देने भी पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि दौसा में सड़क हादसे में कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत का सभी को गहरा दुख है. संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन परिवार के साथ है.
परिवार को मिलेगी हरसंभव मदद
घायलों से SMS पहुंचकर मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी और बेहतर इलाज के निर्देश दिए. बेढम ने कहा, "दौसा में सड़क हादसा बेहद दर्दनाक था. इस हादसे में कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत हो गई. परिवार को राजकीय तौर पर हर संभव मदद दिलाई जाएगी. पुलिस और प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है."
अतिवृष्टि क्षेत्र का दौरा भी करने जाएंगे मंत्री
बेढम धौलपुर के प्रभारी मंत्री भी है. दोपहर के बाद अतिवृष्टि क्षेत्र का दौरा करने जाएंगे. बता दें कि पिछले दो दिन से जारी बारिश ने शहर की स्थिति को गंभीर बना दिया है. शुक्रवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर पानी भर गया है.
यह भी पढ़ेंः नगर निगम भांप गया था खतरा, दो बार नोटिस भेजा; खाली कर देते मकान तो बच जाती बाप-बेटी की जान