Rajasthan: भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह को राष्ट्रपति सम्मान, आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर काम के लिए मिली उपलब्धि

Bhilwara News: आदिवासी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर का चयन किया गया. इस अभियान के तहत आसींद, बनास, शाहपुरा, कोटड़ी, जहाजपुर, मांडलगढ़ और बिजोलिया ब्लॉक के 141 राजस्व ग्रामों में आदिवासी सेवा केंद्र खोले गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

President honour to Bhilwara Collector Jasmeet singh sindhu: भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह को आज (17 अक्टूबर) राष्ट्रपति से सम्मान मिलेगा. आदिवासी क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए सम्मान मिलेगा. केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा समारोह आयोजित किया जाएगा. धरती आभा योजना और आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उनका चयन किया गया है. इस अभियान के तहत आसींद, बनास, शाहपुरा, कोटड़ी, जहाजपुर, मांडलगढ़ और बिजोलिया ब्लॉक के 141 राजस्व ग्रामों में आदिवासी सेवा केंद्र खोले गए. जिले में प्रगति का श्रेय कलेक्टर सिंधु ने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आमजन को दिया.

मिशन-2030 के तहत शुरु किया गया अभियान

इस अभियान का उद्देश्य वर्ष 2030 तक जिले के एसटी बाहुल्य क्षेत्रों में 100 प्रतिशत समावेशी विकास सुनिश्चित करना है. अभियान के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है.

भीलवाड़ा के हर नागरिक को सम्मान- कलेक्टर

कलेक्टर संधू ने इस उपलब्धि का श्रेय जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के सहयोग को दिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान भीलवाड़ा जिले के प्रत्येक नागरिक का है, जिसने मिलकर आदिवासी समुदाय के समग्र विकास की दिशा में कार्य किया है.

यह भी पढ़ेंः NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को हाई कोर्ट से मिली जमानत, RSS कार्यक्रम के दौरान हुआ था हंगामा

Advertisement