जहाजपुर में 5 दिन से कारोबार ठप, रोजमर्रा की चीजों की भी नहीं हो रही सप्लाई, जानिए क्यों बंद है बाजार

Jahazpur News: जहाजपुर शहर के बाजार नहीं खुलने से अब जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है. जरूरत की चीजों तक के लिए लोग परेशान दिखने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Market closed in Shahpura: शाहपुरा जिले के जहाजपुर में सोमवार को लगातार पांचवें दिन बाजार बंद रहे. जहाजपुर शहर के बाजार नहीं खुलने से अब जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है. अब जरूरत की चीजों तक के लिए लोग परेशान दिखने लगे हैं. आंदोलन के दौरान लोगों ने विरोध जताने और प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए अतिक्रमण हटाने की तख्ती पीतांबर राय भगवान के दरबार में पेश की. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. प्रशासन ने भी सोमवार, 18 नवंबर को एक बार फिर वार्ता की पहल करते हुए आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है.

किस बात से आक्रोशित है व्यापारी, जानिए पूरा मामला

दरअसल, 14 सितंबर को जहाजपुर शहर में जलझूलनी महोत्सव के दौरान राम रेवाड़ी जुलूस पर पथराव हुआ था. इस घटना के विरोध में ग्रामीण दो महीने से अलग-अलग स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं. पहले भी ग्रामीणों ने महापड़ाव किया और धरना दिया था. लेकिन सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक गोपीचंद मीणा के आश्वासन के बाद महापड़ाव स्थगित कर दिया गया. प्रशासन ने भी महीने भर के भीतर 14 सूत्री मांगों पर अमल करने का आश्वासन दिया था. वादा पूरा नहीं होने के चलते लोगों में लगातार नाराजगी बढ़ती गई. इसके चलते 5 दिन पहले अचानक ग्रामीणों ने निश्चित कालीन धरना और बाजार बंद की घोषणा कर दी. 

Advertisement

बीती रात विधायक भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे, भजन संध्या में लिया हिस्सा

आंदोलन के चौथे दिन बीती रात को खुद विधायक गोपीचंद मीणा आंदोलन स्थल पर पहुंचे. वहां आयोजित भजन संध्या में शिरकत की. उन्होंने प्रशासन से एक बार फिर वार्ता करने का सुझाव दिया, जिसके बाद आज एसडीएम रामकेश मीणा के आमंत्रण पर आंदोलनकारी का दल प्रशासन से वार्ता के लिए तैयार हुआ. मामले में प्रशासन व पुलिस गिरफ्तारी का दावा कर रही है, लेकिन स्थानीय लोग अभी भी 8 मुख्य आरोपियों की फरारी पर सवाल उठा रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में हॉस्पिटल के एक्यूट वार्ड में लगी आग, प्रिंसिपल बोले- बीड़ी जलाने से हुआ हादसा, तीमारदार के खिलाफ केस

Advertisement