Bhilwara News: भीलवाड़ा में पैंथर की मूवमेंट से दहशत में ग्रामीण, फंदा लगाकर किया ट्रैप

Rajasthan: भीलवाड़ा में ग्रामीण लगातार 1 साल से पैंथर की आवाजाही से परेशान थे. वन विभाग के सभी प्रयास उसे पकड़ने में विफल हो रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रामीणों ने खुद पैंथर को पकड़ने की कोशिश

Bhilwara Panther Movement: भीलवाड़ा जिले के अलग-अलग इलाकों में पैंथर की आवाजाही से ग्रामीण लगातार परेशान हैं. वन विभाग के सीमित संसाधनों और कर्मचारियों के चलते अब ग्रामीण अपने स्तर पर ही पैंथर के आतंक से निजात पाने का रास्ता तलाश रहे हैं. ऐसी ही एक घटना भीलवाड़ा के गंगापुर उपखंड के गुढ़ा गांव में हुई, जहां ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाल में पैंथर फंस गया.

ग्रामीणों ने खुद पैंथर को पकड़ने की कोशिश

इस क्षेत्र में काफी समय से लगातार हो रही हलचल से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. जब वन विभाग के अधिकारियों के जरिए पैंथर को पकड़ने के सभी प्रयास विफल हो गए तो ग्रामीणों ने खुद ही वन क्षेत्र में जाल बिछाकर उसमें उसे पकड़ने की कोशिश की घई. जिसमें वह फंस गया. इसके बाद पैंथर को देखने के लिए आसपास के गांवों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही पैंथर के पकड़े जाने की सूचना वन विभाग को भी दी गई. जिसके बाद वन अधिकारी नारायण सिंह चूंडावत अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां पैंथर को काबू करने के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली. अब बेकाबू पैंथर को काबू करने के लिए कोटा से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है.

Advertisement

बीती रात फंदे पर हुआ पैंथर कैद

दरअसल, पिछले 1 साल से गंगापुर क्षेत्र में पैंथर का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत थी. पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से जगह-जगह पिंजरे लगाए गए, लेकिन वह प्रयास असफल साबित हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने गुढ़ा गांव में अपने स्तर पर जाल लगाया, जिसमें बीती रात पैंथर कैद हो गया. सुबह ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्र में पैंथर के पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पैंथर को देखने के लिए उमड़ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Deeg News: मंत्र मारते ही कंबल से होने लगी नोटों की बार‍िश! वीड‍ियो सामने आया तो पुल‍िस ने ल‍िया संज्ञान

Advertisement

Topics mentioned in this article