Rajasthan: गांव में पहरा देती रही पुलिस, परिजनों ने खेतों में करवा दिया बाल विवाह, 1 नहीं..5 बालिका बनीं वधू

Child Marriage in Rajasthan: बाल विवाह होने की पुष्टि होने के बाद कोटडी थाना प्रभारी ने एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भीलवाड़ा के एक गांव में चोरी-छिपे हुए 5 बाल विवाह. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटडी गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस की सख्ती के बावजूद 5 बालिकाओं का विवाह करवा दिया गया. परिजनों ने चोरी-छिपे खेत में इन शादियों को अंजाम दिया. बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन परिजनों ने इन शादियों को खेत में करवा दिया. 28 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र में एक साथ 5 बेटियों की शादियां हुईं. शादी के बाद जब परिजन 5 नन्हें दूल्हे-दुल्हन को लेकर कोटडी के प्रसिद्ध मंदिर पर धोक लगाने पहुंचे, तो पुलिस को इसकी भनक लगी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजन सभी 10 बच्चों को लेकर वहां से रवाना हो गए थे.

कोटडी SHO ने दर्ज कराया मामला

अब कोटडी थाना पुलिस ने गोपाल पुत्र भैंरू गाडरी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़कियों में से 4 गोपाल की बेटियां और एक भांजी थी.  मामले की जांच कर रहे सदर थाने के हेड कांस्टेबल जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह शिकायत कोटडी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने दर्ज कराई है. इसमें नाबालिग जोड़े की धोक लगाने का जिक्र है. कोटडी पुलिस से मिली रिपोर्ट और शुरुआती जांच के बाद सामने आया है कि सभी पांच जोड़े गोकलपुरा गांव के हैं. ममाले की जांच की जा रही है. शर्मा का कहना है कि बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाना जरूरी है. प्रशासन और सामाजिक संगठनों को मिलकर इस मुद्दे पर काम करना होगा ताकि बाल विवाह जैसी कुरीति को रोका जा सके.

Advertisement
बाल विवाह करवाने वाले व्यक्ति को 2 वर्ष तक की जेल या 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

अबूझ सावे के लगाया था पुलिस पहरा

पुलिस ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए अबूझ सावे (ऐसा दिन जब बिना मुहूर्त पूछे शादी होती है) के आसपास प्रशासन ने खूब सख्ती की थी. सामाजिक संगठनों व एनजीओ ने जागरूकता अभियान चलाया था. गांवों की संभावित जगहों पर पहरा भी लगाया गया था, लेकिन इतना सब करने के बावजूद बाल विवाह करने वालों ने खेतों में पर शादियां निपटा दीं.

Advertisement

बूंदी में अक्षय तृतीया पर सबसे बड़ी कार्रवाई

बताते चलें कि इससे पहले बूंदी जिले में भी 14 बाल विवाह रुकवाए गए थे. अक्षय तृतीया से पहले प्रशासन ने गेंडोली, रायथल, इंदरगढ़ और बसौली थाना क्षेत्रों में दबिश देकर इन बाल विवाहों पर कोर्ट से स्टे जारी करवा दिया था. इस कार्रवाई के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया था. वो अब तक बाल विवाहों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई थी. बाल विवाह रोकथाम के इस अभियान में धर्मगुरुओं ने भी अहम भूमिका निभाई है. ग्रामराज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन' नेटवर्क के तहत विभिन्न धर्मों के पुरोहितों के बीच जागरूकता अभियान चलाया, जिसे व्यापक सफलता मिली.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में उपचुनावों के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें नामांकन से लेकर मतदान की तारीखें

ये VIDEO भी देखें