Bhilwara SDM Chhotulal Sharma controversy: राजस्थान के आरएएस अधिकारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के विवाद मामले में अपडेट सामने आया है. इस मामले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार (21 नवंबर) को प्रतापगढ़ एसडीएम छोटू लाल शर्मा की पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के साथ बहस हो गई थी. गाड़ी में सीएनजी भरने को लेकर बहस के बाद हाथापाई हुई. पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, एसडीएम और कर्मचारी आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. वायरल वीडियो में पहले एसडीएम कर्मचारी को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं और फिर जवाब में पंप कर्मचारी ने भी थप्पड़ मारा. पुलिस ने एसडीएम के साथ झगड़े के आरोप में पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
बीच-बचाव करने आए कर्मचारी के साथ हुआ विवाद
घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब एसडीएम छोटू लाल शर्मा जयपुर से प्रतापगढ़ जा रहे थे. रास्ते में जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने पहुंचे. इसी दौरान कार में सीएनजी भरवाने को लेकर एसडीएम और पंप कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई. विवाद के दौरान एक अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बीच-बचाव करना चाहा, तो एसडीएम ने उसे थप्पड़ मार दिया. कर्मचारी ने पलटवार करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को भी थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम की फुटेज पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी वीडियो बुधवार को सार्वजनिक हो गई.
मामले की जांच जारी
पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए तीनों पेट्रोल पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारियों के बीच हुए विवाद की पूरी सच्चाई सामने आ सके. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा को भजनलाल सरकार की सौगात, धुवाला गांव को मिलेगा नया औद्योगिक क्षेत्र, हजारों को मिलेगा रोजगार