Newborn body found in Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. घटना शहर के ESI हॉस्पिटल के पास नहर के पास हुई. जहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड में एक नवजात बच्चे का शव झाड़ियों में फेंका मिला. उसकी हालत देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. उसके शरीर को कुत्तों ने बुरी तरह नोच लिया था. यह भयानक घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने नहर के पास एक कुत्ते को नवजात के शव को मुंह में दबाए घूमते देखा. यह दिल दहला देने वाला नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच डाला था मासूम का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोगों के अनुसार शायद किसी कुमाता ने जन्म के तुरंत बाद मासूम को झाड़ियों में छोड़ दिया होगा. जिसके बाद शिकार की तलाश में घूम रहे आवारा कुत्ते की नजर नवजात पर पड़ी होगी और उसने मासूम को अपना निवाला बनाने के दौरान उसके शव को बुरी तरह से नोंच डाला. इसके बाद आधे शव को मुंह में दबाएं नहर के पास टहलता रहा. इसी दौरान कुछ लोगों की नजर पड़ी और उन्होंने ङटना की जानकारी पुलिस को दी. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.
पुलिस मौके पर, जांच शुरू
स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. और कुत्ते के मुंह से नवजात के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया. और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.