भीलवाड़ा में सांड को टैक्ट्रर से घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में हंगामा हो गया. बात इस हद तक बढ़ गई कि युवक को सार्वजनिक तौर पर गौवंश पर अत्याचार दी गई. मामला शाहपुरा के कादिसहाना गांव का है, जब खेत को नुकसान होने के बाद गुस्साए युवक ने सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांध दिया. इसके बाद वह उसे घसीटते हुए गांव के बाहर छोड़ आया. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया. जब वीडियो सामने आया तो ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. 'तुगलकी सजा' देते हुए युवक को चौराहे पर खड़ा करके कान पकड़कर माफी मंगवाई. उसे मुर्गा तक बनाया गया और युवक को कान पड़कर गांव में घुमाया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना का वीडियो सामने आने के बाद एनडीटीवी ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने प्रकरण से संबंधित पड़ताल शुरू की. शाहपुरा एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने कहा कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. अब तक सामने आया है कि ट्रैक्टर चालक युवक ने अपने खेत को नुकसान पहुंचा रहे नंदी सांड को ट्रैक्टर के बांध गांव के बाहर छोड़ा था, जिससे कुछ युवक नाराज हो गए थे.
ग्रामीण बोले- कानून हाथ में लेना गलत
एएसपी आर्य ने कहा कि शाहपुरा थाने में परिवादी ने रिपोर्ट पेश की है. इसमें करीब 7 नामजद आरोपियों के साथ ही अन्य के खिलाफ परिवाद मिला है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. सामने आए वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. वहीं, घटना से गांव में तनाव का माहौल है. गांव के लोगों का कहना है कि गोवंश की रक्षा करना हमारा धर्म है, लेकिन कानून को अपने हाथ में लेना गलत है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः अधिकारियों ने रेवड़ियों की तरह गाड़ियों के बांटे VIP नंबर, RTO को 500 करोड़ का नुकसान; अब 39 पर FIR