Bhiwadi Fire: लाइटर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख, कई KM दूर से दिख रहा काला धुंआ

पुलिस और प्रशासन ने फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के ओवरहीट को आग लगने की वजह माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भिवाड़ी की DYKAA SMART SOLUTIONS फैक्ट्री में लगी भीषण आग.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह लाइटर बनाने वाली एक कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसके चलते लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. आग इतनी विकराल थी कि उसका धुंआ दूर-दूर तक फैल गया और लपटें आसमान को छूती नजर आईं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

मिनटों में कंपनी हुई खाक

यह आग चौपानकी-पथरेड़ी में स्थित डाइका स्मार्ट सॉल्यूशंस नामक कंपनी में लगी. यह कंपनी लाइटर निर्माण का काम करती है. फायर स्टेशन प्रभारी राजू कुमार के मुताबिक, सुबह तड़के अचानक कंपनी में आग लगी. चूंकि लाइटर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्टॉक रासायनिक और ज्वलनशील था, इसलिए आग पलभर में ही पूरे परिसर में फैल गई. कंपनी के अंदर रखा ज्वलनशील माल तेजी से आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते पूरा परिसर घने धुएं से भर गया.

एक दर्जन दमकल गाड़ियों की मशक्कत

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग (Fire Department) की करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने के लिए लगातार पानी की बौछारें की गईं, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. फायर स्टेशन प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि हमारी टीमों ने पूरी मुस्तैदी से काम किया और सबसे बड़ी चुनौती आग को आसपास की यूनिट तक फैलने से रोकना था. कड़ी मेहनत के बाद आग को कंपनी के परिसर तक ही सीमित रखा जा सका.

बड़े नुकसान की आशंका, दहशत का माहौल

इस भीषण आग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के अंदर रखा लाखों रुपये का तैयार माल और कच्चा माल जलकर पूरी तरह राख हो गया है. प्राथमिक आकलन में आर्थिक नुकसान करोड़ों रुपये तक पहुंचने की आशंका है. घटना के कारण आसपास की औद्योगिक इकाइयों में दहशत का माहौल बन गया. तेज लपटों और धुएं को देखकर पड़ोस की कंपनियों के कर्मचारी भी घबरा गए. घटना की जानकारी मिलते ही चौपानकी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत सुरक्षा घेरा बनाया ताकि आग बुझाने के काम में कोई बाधा न आए.

Advertisement

आग लगने के कारणों की जांच शुरू

पुलिस और प्रशासन ने फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के ओवरहीट को आग लगने की वजह माना जा रहा है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके अलावा, कंपनी के प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:- आचार संहिता के बीच अंता में लाखों रुपये की जब्ती, भाया के 'शुभ मुहूर्त' कार्ड के बाद आज नरेश मीणा भरेंगे पर्चा

Advertisement