Rajasthan: अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, लपटों से घिरा पूरा परिसर, दर्जनभर गाड़ियों को करनी पड़ी मशक्कत

Bhiwadi News: भिवाड़ी के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थिति फैक्ट्री में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायरब्रिगेड टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire in factory of bhiwadi: भिवाड़ी में तिरुपति इंडस्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. बुधवार (16 अक्टूबर) को फायरब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां काबू पाने में लगी रहीं. खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इस इंडस्ट्री में बीती रात अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने वाली इस कंपनी के चौथे फ्लोर से उठी तेज लपटों ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. रात के समय आग लगने से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. वहीं आसपास की कंपनियों के श्रमिक और सुरक्षाकर्मी भी घटनास्थल पर जुट गए.

फैक्ट्री की घेराबंदी कर बड़ा हादला टाला

सूचना मिलते ही रीको भिवाड़ी, खुशखेड़ा और टपूकड़ा से दमकल विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया. करीब दर्जनभर दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. रातभर चली राहत और बचाव कार्रवाई में अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और फैक्ट्री परिसर को घेरकर किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया.

शॉर्ट सर्किट की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही रीको अधिकारी, पुलिस प्रशासन और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या मशीनों के ओवरहीट होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि वास्तविक कारणों की जांच जारी है. सौभाग्य से किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर,जिंदा जलने से 4 की दर्दनाक मौत