साइबर ठगों को 'बैंक अकाउंट' सप्लाई करता था ये शख्स, भिवाड़ी पुलिस ने किया 122 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा

गिरफ्तार आरोपी अंकित शर्मा के पास से पुलिस ने साइबर ठगी के नेटवर्क को चलाने से जुड़े कई अहम सबूत और उपकरण बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गिरफ्तारी आरोपी अंकित शर्मा की तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के इंडस्ट्रियल शहर भिवाड़ी की साइबर पुलिस ने 122 करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी में शामिल एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यूपी के बागपत निवासी मुख्य आरोपी अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जो विभिन्न व्यक्तियों और फर्मों के बैंक खाते कमीशन पर साइबर ठगों को बेचता था. ये खाते ही ठगी की रकम को इधर-उधर करने का 'म्यूल अकाउंट' नेटवर्क बनाते हैं, जिसने देश भर में लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है.

NDRP पोर्टल पर मिली थी शिकायत

भिवाड़ी पुलिस की इस कार्रवाई के बाद, पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत किरण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित शर्मा का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ था. जांच में पता चला है कि अंकित शर्मा के द्वारा बेचे गए इन खातों का इस्तेमाल देशभर के अलग-अलग राज्यों में हुई 183 साइबर ठगी की शिकायतों में किया गया था. ये शिकायतें 1930 NDRP पोर्टल (राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल) पर दर्ज हैं. कुल ठगी की रकम 122 करोड़ 21 लाख 59 हजार 57 रुपये है. इस संबंध में कुल 183 शिकायतें मिली हैं. 

आरोपी से मिला ठगी का 'सामान'

गिरफ्तार आरोपी अंकित शर्मा के पास से पुलिस ने साइबर ठगी के नेटवर्क को चलाने से जुड़े कई अहम सबूत और उपकरण बरामद किए हैं. इनमें 38 चेक बुक, 4 पासबुक, 20 ATM कार्ड, 8 QR कोड, 1 स्वाइप मशीन, 9 मोबाइल फोन, 9 रबर मोहर, 1 इंकपैड, 2.50 लाख रुपये नकद शामिल है. इतनी बड़ी संख्या में बैंक खाते और उनसे जुड़े दस्तावेज मिलना यह दिखाता है कि आरोपी किस बड़े पैमाने पर ठगी के इस अवैध धंधे को चला रहा था.

पहले भी दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

भिवाड़ी साइबर पुलिस पहले भी इस नेटवर्क से जुड़े दो अन्य आरोपियों (राशिद और अजमत) को गिरफ्तार कर चुकी है, जिससे इस गिरोह के विशाल आकार का पता चलता है. इनके खातों से जुड़ी ठगी के 96 मामले सामने आए हैं, जिनसे 61 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी. इन दोनों से भी 11 चेकबुक, 4 एटीएम कार्ड, 4 क्यूआर कोड और 5 मोबाइल बरामद किए गए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- हैलो! मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, 5 करोड़ रंगदारी भेज', राजस्थान में व्यापारी की हत्या के बाद डॉक्टर के पास आया कॉल