ACB Action: राजसमंद में ACB की बड़ी कार्रवाई, वन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB Action: राजसमंद एसीबी ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी क्षेत्रीय वन अधिकारी के ठिकानों पर सर्च अभियान जारी है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

ACB Action: ACB ने  राजसमंद के क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. राजसमंद ACB एसपी हिम्मत चरण ने बताया कि डूंगरपुर वन विभाग में लोकेश कुमार तैनात है. उन्होंने लकड़ी लदी गाड़ी पकड़ लिया. 21 हजार रुपए जुर्माना लगाया. दूसरे क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार ने 15 हजार रुपए रिश्वत भी ले ली. 

10 हजार रुपए पहले ले चुका था रेंजर  

क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार 10 हजार रुपए पहले ले चुका था. 5 हजार रुपए रिश्वत लेना था. दूसरा क्षेत्रीय वन  अधिकारी लोकेश कुमार 21 हजार रुपए जुर्माना लेकर पर्ची दिया था. पीड़ित ने क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार को 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए वाट्सएप कॉल किया था.

एसीबी ने 4 दिन पहले शिकायत की जांच की  

पीड़ित ने इसकी शिकायत राजसमंद एसीबी से की. एसीबी ने 4 दिन पहले शिकायत की जांच की. 16 जुलाई रात को एसीबी ने जाल बिछाया. आरोपी क्षेत्रीीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार को रिश्वत लेने के लिए पीड़ित ने बुलाया. एसीबी ने क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम पाटीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के निवास स्थान पर तलाश अभियान जारी है.

एसीबी ने 21 जून को एक पटवारी को गिरफ्तार किया था  

इसके पहले एसीबी ने 21 जून को एक पटवारी अशोक कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. वह कुंभलगढ़ में पटवारी के पद पर तैनात था. अशोक कुमार को 6 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा था. एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में राजसमंद एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया था. शिकायत के सत्यापन के बाद आज पुलिस निरीक्षक मंसाराम के नेतृत्व में पहुंची टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई की गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तिरंगे में लिपटकर आज झुंझुनू पहुंचेगा दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर, दोपहर में होगा अंतिम संस्कार