Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गुरुवर देर रात जयपुर में हाई लेवल मीटिंग करने के बाद सभी राज्य कर्मचारियों की छु्ट्टियां कैंसिल कर दी. सीएम ने बताया, 'राज्य सरकार, केंद्र सरकार और सेना के साथ समन्वय में है. सभी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है. आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. संभावित आपात स्थिति को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है. साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों और एंबुलेंस नेटवर्क को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. लोगों से अपील है कि वे घबराएं नहीं. शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें.'
'स्पेशल वॉच जोन' घोषित
यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई थी, जिसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार, महानिदेशक (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल उपस्थित थे. पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन की गतिविधियों और ब्लैकआउट के मद्देनज़र राजस्थान सरकार ने इन क्षेत्रों को 'स्पेशल वॉच जोन' घोषित किया है. पुलिस, बीएसएफ और प्रशासन को आपसी समन्वय से चौबीस घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बॉर्डर जिलों में इमरजेंसी फंड जारी
मुख्यमंत्री ने SDRF की यूनिट्स को बॉर्डर इलाकों में भेजने के निर्देश दिए. साथ ही, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए 5 करोड़ रुपये, फलौदी, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी करने के निर्देश दिए. इस फंड का इस्तेमाल कर ये जिले आपातकालीन स्थिति में जरूरी उपकरण एवं सेवाएं नियोजित कर सकेंगे.
तुरंत खाली पद भरने के निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती जिलों में खाद्यान्न, चिकित्सा, पानी, बिजली, पुलिस एवं प्रशासनिक आदि सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सीमावर्ती जिलों में आरएसी और होमगार्ड की अतिरिक्त कंपनियां उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया. साथ ही, अतिरिक्त फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की सेवाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. चिकित्सालयों में पर्याप्त दवा और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें और ब्लड बैंकों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के सरहदी जिलों में स्कूल के बाद अब कॉलेज भी बंद, परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित
ये VIDEO भी देखें