Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर में अब जल्द ही जिला मुख्यालय स्थित चकचैनपुरा हवाई पट्टी का विस्तार होगा. इस पर 3 हजार 465 लाख रुपए खर्च होंगे. इस सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सरकार को बजट प्रस्ताव भेजा है. सरकार की अनुमति के बाद रन-वे की लम्बाई बढ़ने के साथ ही अन्य कई सुविधाओं में भी इजाफा होगा. यह कार्य 2026 तक पूरा होगा. सार्वजनकि निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो चकचैनपुरा हवाई पट्टी के रन-वे विस्तार के लिए 232 लाख रुपए खर्च होंगे.
इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है. सरकार से वित्तीय स्वीकृति के बाद रन-वे की लम्बाई 8 सौ फीट ओर बढ़ जाएगी. वर्तमान में चकचैनपुरा हवाई पट्टी का रन-वे 5200 वर्ग फीट लम्बा है. वित्तीय स्वीकृति मिलते ही इसकी लम्बाई 6 हजार फीट हो जागएी. इससे चकचैनपुरा रन-वे पर एटीआर 40 ही नहीं एटीआर 72 सीटर विमान भी आसानी से उतर सकेंगे.
480 लाख रुपए में होगा टावर, रेस्ट रूम का निर्माण
चकचैनपुरा हवाई पट्टी के लिए सरकार को भेजे गए बजट प्रस्ताव की स्वीकृति मिलते ही यहां 480 लाख रुपए टावर और रेस्ट रूम निर्माण पर खर्च होंगे. इसके बनने से लेंडिंग और टेकऑफ को अधिकृत किया जा सकेगा और विजुअल फ्लाइट रूल्स (VFR) को नियंत्रित किया जा सकेगा. टावर कंट्रोलर (TWR) रनवे और उसके चौराहों को नियंत्रित करता है. इससे विमानों को लेंडिंग व टेकऑफ में सुविधा मिलेगी. वहीं रेस्ट रूम बनने से विमान पायलट व अतिथियों को रुकने में सुविधा मिलेगी.
जयपुर, कोटा, दिल्ली से सीधा जुड़ सकेगा
विभागीय जानकारी के अनुसार चकचैनपुरा हवाई पट्टी का विस्तार होने से यहां एटीआर-40 ही नहीं एटीआर-72 सीटर विमान भी उतर सकेंगे. ऐसे में चकचैनपुरा हवाई पट्टी का सीधा जयपुर, कोटा व दिल्ली से एयर कनेक्टिविटी हो सकेगी. इससे रणथंभौर आने वाले सैलानियों को तो फायदा होगा, वहीं जिले के व्यापार वर्ग से जुड़े लोग भी एयर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.