Bhajan Lal Cabinet Meeting: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद 28 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. यह साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इसके साथ मंत्रिमंडल की भी बैठक आयोजित होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि यह कैबिनेट बैठक काफी अहम होगा और इसमें कई नई नीतियों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसमें सबसे बड़ा फैसला SI भर्ती रद्द करने को लेकर हो सकता है. क्योंकि गृह विभाग ने अपनी रिपोर्ट जो SI भर्ती को लेकर दिया है उसमें भर्ती को रद्द करने की अनुशंसा की गई है. लेकिन अब इसमें अंतिम फैसला भजनलाल सरकार करेगी.
बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक गुरुवार (28 दिसंबर) को सुबह 11 बजे होगी. वहीं कैबिनेट बैठक के बाद ही मंत्रिमंडल की बैठक भी की जाएगी.
सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक को लेकर अधिकारिक तौर पर मुद्दों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि राइजिंग राजस्थान के बाद इसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार इसे लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकती है.
SI भर्ती रद्द करने के लिए क्या है अनुशंसा
राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने को लेकर सियासी हवा तेज है. जबकि सरकार में मंत्री भी इसे रद्द करने की सिफारिश कर रहे हैं. सरकार ने भी इसे रद्द करने को लेकर कमिटी बनाई थी. जिसकी रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि इस पर मंथन काफी हो चुका है.
यह मुद्दे भी है अहम
कैबिनेट बैठक में निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. क्योंकि हाल ही में सरकार ने निकाय का कार्यकाल पूरे होने के बाद वहां प्रशासकों की नियुक्ति की गई है. ऐसे में इस पर चर्चा हो सकती है. वहीं सभी विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है. वहीं नए जिलों के लेकर भी चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा अंतिम रूप में हो सकती है. जबकि इन मुद्दों पर विपक्ष भी सियासत कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नए साल के शुरुआत में हुआ Dry Day का ऐलान, कई जिलों में तीन दिन नहीं बिकेगी शराब
यह भी पढेंः क्या है 6E फॉर्मूला, जिसके जरिए राजस्थान में सड़क हादसों पर लगाम लगाएगी भजनलाल सरकार