विज्ञापन

Rajasthan: त्योहार से पहले महा-एक्शन! जयपुर के मुहाना में 1670 लीटर तेल जब्त, मिलावट साबित हुई तो...

दीपावली से पहले जयपुर के मुहाना में 1670 लीटर संदिग्ध मूंगफली और सरसों तेल जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. यह कार्रवाई शुद्ध आहार अभियान के तहत हुई है.

Rajasthan: त्योहार से पहले महा-एक्शन! जयपुर के मुहाना में 1670 लीटर तेल जब्त, मिलावट साबित हुई तो...
मुहाना में 1670 किलो तेल सीज, मिलावटखोरों का 'दिवाली' प्लान फेल!
NDTV Reporter

Rajasthan News: दीपावली का त्योहार नजदीक है, और इससे पहले ही राजस्थान सरकार के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार का "शुद्ध आहार, मिलावट पर वार" अभियान अब जोर-शोर से चल रहा है. गुरुवार को जयपुर के मुहाना इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, टीम ने 1670 लीटर संदिग्ध खाने का तेल सीज किया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), जयपुर द्वितीय, डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि यह स्पेशल अभियान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान, डॉ. टी. शुभमंगला के सीधे आदेशों पर चलाया गया है.

मूंगफली तेल की खेप पकड़ी गई

पहले एक्शन में, मुहाना में एक दुकान की जांच की गई. अफसरों को वहां शाही सिक्का और क्रेन मार्का ब्रांड के रिफाइंड मूंगफली तेल में मिलावट का शक हुआ. इसके चलते, तेल के तीन सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक दुकान में रखा 570 लीटर संदिग्ध तेल जब्त कर लिया गया है. मतलब, अब यह तेल बाजार में नहीं बिक पाएगा.

1100 किलो सरसों तेल भी सील

इसके बाद, कमिश्नरेट की सेंट्रल टीम और CMHO जयपुर द्वितीय की टीम ने मुहाना में ही स्थित मैसर्स लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी पर दूसरी बड़ी कार्रवाई की. इस कंपनी में रखे सरसों तेल की क्वालिटी पर गंभीर शक था. नियमों के मुताबिक, तेल के सैंपल लेने के बाद, टीम ने तुरंत 1100 किलो सरसों तेल जब्त करके सील कर दिया. इस तरह, दोनों जगहों की कार्रवाई में टोटल 1670 लीटर/किलो संदिग्ध खाने के तेल को बाजार में आने से रोक दिया गया.

रिपोर्ट आने पर होगी तगड़ी कार्रवाई

डॉ. मित्तल ने साफ-साफ कहा कि जब्त किए गए सभी सैंपलों को जांच लैब भेजा गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन सैंपलों की जांच में मिलावट साबित होती है, तो संबंधित दुकानों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कड़ा कानूनी एक्शन लिया जाएगा. विभाग ने यह भी बताया कि नियमों का पालन न करने पर कुछ दुकानों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं.

टीम में कौन-कौन थे?

इस जरूरी कार्रवाई में CMHO, जयपुर द्वितीय की टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता, सुशील चोटवानी, विनोद थारवान, राजेश नागर और नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे. खाद्य सुरक्षा विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे त्योहारों के समय अच्छी क्वालिटी का ही सामान खरीदें और मिलावट की कोई भी सूचना तुरंत विभाग को दें.

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले राजस्थान के 15 जिलों में बढ़ी ठिठुरन, जानें अगले पूरे हफ्ते कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close