
Rajasthan Weather Update: दिवाली अब करीब है और राजस्थान सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गुलाबी ठंड की दस्तक हो चुकी है. इसकी वजह से लोगों को सुबह के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. राजस्थान के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल 17 से 23 अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव (उलटफेर) होने की संभावना नहीं है. इसके उलट, अगले हफ्तों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी.
चूरू रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे यानी गुरुवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान चूरू में 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
15 जिलों में 20 डिग्री के नीचे तापमान
टोंक (वनस्थली) में 16.4°, अलवर में 17.4°, जयपुर में 19.3°, पिलानी में 15.7°, कोटा में 17.8°, चित्तौड़गढ़ में 18.8°, उदयपुर में 20.4°, जोधपुर में 19.6°, चूरू में 17.5°, बारां में 16.5°, दौसा में 17.2° तक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.

मौसम विभाग की सूचना
Photo Credit: Social Media X
दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान से अब मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है और दीपावली तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. धनतेरस और दीपावली तक राजस्थान के मौसम की बात करें तो आगामी सप्ताह तक पूरे राजस्थान में मौसम साफ रहेगा. लेकिन दीपावली के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी और राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ने लगेगा.
दो हफ्ते तक कैसा मौसम रहेगा
मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दो सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है. प्रथम सप्ताह (17 से 23 अक्टूबर) के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम के शुष्क रहने की प्रबल संभावना है, और इस दौरान बारिश सामान्य से कम रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है.
दूसरे सप्ताह (24 से 30 अक्टूबर) के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, और इस दौरान तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: रेलवे भर्ती बड़ा घोटाला, 2013 से फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा आरोपी; CBI ने 40 लोगों को जारी किए नोटिस