राजस्थान के पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात, सरकार सम्मान के तौर पर देगी 15000 मासिक निधि

‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ के तहत पत्रकारों को हर महीने 15 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Journalist Monthly Fund: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के पत्रकारों के सम्मान के लिए नई पहल की है. सरकार ने राज्य के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना' शुरू की है. इसके तहत 18 पात्र पत्रकारों को सम्मान निधि प्रदान करने की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अनुशंसा के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी.

प्रत्येक पात्र पत्रकार को मिलेंगे 15 हजार रुपये प्रति माह

राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र पत्रकारों को प्रति माह 15,000 रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी. वहीं, दिवंगत दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों को आधी राशि (7,500 रुपये) प्रदान की जाएगी, ताकि उनके परिवार को आर्थिक संबल मिल सके.

पत्रकारों के योगदान को सराहना

मुख्यमंत्री ने इस योजना की स्वीकृति देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसके प्रति आजीवन समर्पित रहने वाले पत्रकारों को सम्मानित करना सरकार की प्राथमिकता है. यह योजना उन वरिष्ठ पत्रकारों को राहत प्रदान करेगी, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जनहित में पत्रकारिता को समर्पित की.

वरिष्ठ पत्रकारों के लिए राहतकारी पहल

राजस्थान सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे न केवल वयोवृद्ध पत्रकारों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत अन्य पत्रकारों का भी मनोबल बढ़ेगा.

Advertisement

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अनुसार, यह योजना राज्य के वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकारों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है. आगे भी पात्र पत्रकारों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा और समिति की अनुशंसा के बाद उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: विधानसभा में प्रश्न पूछने के दौरान रेवंतराम डांगा बोले- '420', सदन में लगे ठहाके; मंत्री बैरवा भी हंसने लगे

Advertisement

यह वीडियो भी देखेंः